Close
आईपीएल 2022खेल

मनसे कार्यकर्ताओं ने IPL टीम की बस में की तोड़फोड़

मुंबई – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने आईपीएल (IPL) की एक बस में तोड़फोड़ की है. मुंबई में ताज होटल के पीछे खड़ी बस के शीशे तोड़ दिये गये हैं. यह बस आईपीएल के खिलाड़ियों को ले जाने के लिये लगाई गई थी. सूत्रों ने बताया कि आईपीएल के खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का काम स्थानिक व्यापारियों को नहीं दिया गया था. इस वजह से मनसे के कार्यकर्ताओं ने इस बस में तोड़फोड़ कर दी थी.

पुलिस जानकारी के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के एक आलीशान होटल के बाहर मनसे कार्यकर्ताओं ने बस पर हमला कर दिया. मनसे ने बस पर ‘मनसे हिट’ का पोस्टर चिपका कर बस में तोड़फोड़ की. घटना मंगलवार रात की है. मनसे ट्रांसपोर्ट सेना ने आईपीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पेशेवरों को मुंबई पहुंचाने का काम नहीं सौंपकर आक्रामक रुख अख्तियार किया है. मनसे का कहना है कि महाराष्ट्र के बाहर से बसें ठेके के जरिए लाई गई हैं और बाहरी राज्यों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. आपको बता दें कि इस बार आईपीएल के सभी मैच महाराष्ट्र में होंगे.

दरअसल आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को लाने और ले जाने के लिए बसों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ये बसें महाराष्ट्र के बाहर से लाई जाती हैं. राज्य में बस ऑपरेटरों को यह नौकरी नहीं दी जाती है. हालांकि मनसे ने पहले भी मांग की थी कि आईपीएल खिलाड़ियों को लाने-ले जाने का काम स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को दिया जाए।

कोलाबा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले में 3 लोगों को डिटेन कर पूछताछ कर रही है. वहीं बाकी 2 अन्य आरोपियो को भी तलाशा जा रहा है.

Back to top button