Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शादी से पहले Vicky Kaushal ने दुबई में कर ली बैचलर पार्टी? तस्वीरें देख फैंस बोले- जी ले अपनी जिंद गी…

मुंबई – विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी की चर्चाओं के बीच उरी एक्टर ने लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. नेटीजन्स विक्की कौशल की फोटोज को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि क्या कैटरीना किनारे पर खड़ी है. विक्की कौशल नई तस्वीरों में पानी में स्पीड बोट चलाते हुए दिख रहे हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में विक्की की फोटोज पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि शादी से पहले उनकी यह आखिरी बेचलर्स ट्रिप थी.

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए विक्की कैप्शन में लिखते हैं, याल्ला.. मैं अब भी अब्बू धाबी में गुजारे गए खूबसूरत दिन के खुमार में हूं. समुद्र के किनारे एडवेंचर करना वाकई में दिल को खुश कर देने जैसा है. तस्वीर के अपलोड होते ही मिनटों में यह वायरल हो गईं. तस्वीरों में विक्की वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों के अपलोड होते ही फैंस शादी को लेकर सवाल करने लगे और कईयों ने तो विक्की के इस वेकेशन को लास्ट बैचलर ट्रिप तक कह डाला है. एक फैन उन्हें बैचलर ट्रिप में मस्ती करने की नसीहत देते हुए लिखते हैं, जा.. जी ले अपनी जिंदगी. वहीं दूसरा फैन लिखता है, शादी को लेकर इतना एक्साइटमेंट. एक लिखते हैं, शादी के पहले ही सारे एडवेंचर कर लो.

विक्की कौशल की यह तस्वीरें दुबई की हैं. वॉटर स्पोर्ट्स के दौरान विक्की कौशल ने जमकर एन्जॉय किया है. कैटरीना कैफ शादी की चर्चाओं के बाद से सोशल मीडिया से गायब-सी हो गई थीं. कैटरीना ने भी हाल में दुबई इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Back to top button