x
खेल

मिताली की टीम के पास इंग्लैंड से हिसाब बरा बर करने का मौका, तीसरी जीत के लिए उतरेगी भारती य टीम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्वकप में वेस्टइंडीज पर शानदार जीत के बाद बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम लीग चरण के अपने चौथे मैच में इंग्लैंड पर जीत के इरादे से उतरना चाहेगी। भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से मात दी थी और अंक तालिका में वह अभी तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम इसी तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ भी दोहराना चाहेगी। विश्वकप में अभी तक दोनों टीमें 11 बार भिड़ी हैं जिसमें भारत चार बार जीता है। भारतीय टीम 2017 विश्वकप फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकाने के इरादे से भी उतरेगी।

आईसीसी वनडे विश्वकप में वेस्टइंडीज पर शानदार जीत के बाद बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम लीग चरण के अपने चौथे मैच में इंग्लैंड पर जीत के इरादे से उतरना चाहेगी। भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रन से मात दी थी और अंक तालिका में वह अभी तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम इसी तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ भी दोहराना चाहेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बैटरों ने 162 डॉट बॉल खेली थी, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं विंडीज के खिलाफ स्मृति (123 रन) और हरमनप्रीत (109) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने विश्वकप में अभी तक का अपना सबसे उच्चतम स्कोर (317 रन) बनाया था। इस मैच में दोनों बैटरों ने 184 रन की साझेदारी की थी। हरमन ने अपना चौथा शतक लगाया जोकि 2017 विश्वकप में 171* की पारी के बाद पहला शतकीय पारी थी।

दोनों ओपनर मंधाना और यस्तिका भाटिया अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं जैसा कि कोच रमेश पवार चाहते हैं। हालांकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, कप्तान मिताली राज को बेहतर करने की जरूरत है। विकेटकीपर रिचा घोष विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन वह बल्लेबाजी में दबाव में नजर आती हैं। अठारह साल की बल्लेबाज को पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाई अपनी फॉर्म को फिर से दिखाने की जरूरत है। भारत के पास स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार जैसी स्तरीय ऑलराउंडर भी हैं। विश्वकप से पहले जो गेंदबाजी चिंता का विषय थी, वह अब बेहतर कर रही है। तेज गेंदबाजों मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वामी अच्छा काम कर रही हैं। स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़(07 विकेट) और स्नेह राणा (05 विकेट) भी लय में हैं।

Back to top button