Close
कोरोनाविश्व

कोरोना के इस वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, तीन दिन में नौ गुना केस बढ़े, जानें भारत को कितना खतरा?

बीजिंग : भारत समेत पूरी दुनिया फिलहाल कोरोनावायरस के घटते केसों के चलते सुकून की सांस ले रही है। भारत में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले दो वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, जहां एक तरफ भारत में कोरोना का प्रभाव घट रहा है, वहीं जिस देश से कोरोनावायरस का पहला केस आया था वहां लगातार दो साल तक नियंत्रण में रहने के बाद संक्रमण फिर सिर उठा रहा है। पिछले तीन दिनों की ही बात कर लें तो चीन में संक्रमितों की संख्या नौ गुना तक बढ़ चुकी है। चीन में सबसे ज्यादा 14 हजार केस 12 फरवरी 2020 को सामने आए थे। हालांकि, इसके बाद से बीच में कुछ दिन छोड़ दें तो चीन में कोरोना केस 200 के ऊपर तक नहीं जा पाए। अब एक बार फिर वहां स्थितियां बिगड़ने लगी हैं।

चीन में कोरोना महामारी किस हद तक नियंत्रण में रही है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वुहान में पहली बार कोरोना का केस मिलने के बाद पूरा देश लॉकडाउन के दायरे में चला गया था। चीन में सबसे ज्यादा 14 हजार केस 12 फरवरी 2020 को सामने आए थे। हालांकि, इसके बाद से बीच में कुछ दिन छोड़ दें तो चीन में कोरोना केस 200 के ऊपर तक नहीं जा पाए।

इस साल की शुरुआत में चीन ने एक बार फिर कोरोना महामारी का प्रभाव देखा। 28 दिसंबर को चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 209 रही थी और तबसे लगातार हर दिन मिलने वाले कोरोना केस ऊपर बने हैं। 23 फरवरी से लेकर अब तक हर दिन चीन में संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ के ऊपर रहा है, जबकि 10 मार्च को पीड़ितों की संख्या पहली बार 500 के ऊपर पहुंच गई।

पिछले तीन दिन की ही बात कर लें तो जहां शुक्रवार को चीन में कोरोना के 588 केस थे, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 1938 तक पहुंच गया। इसके बाद रविवार को चीन में कोरोना के 1436 केस मिले। लेकिन सोमवार को संक्रमितों की संख्या 5280 तक आ गई। यानी पिछले एक दिन में जहां संक्रमितों की संख्या में तीन गुना का इजाफा हुआ है, वहीं शुक्रवार से अब तक कोरोना के केस नौ गुना तक बढ़ चुके हैं।

Back to top button