Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Urfi Javed ने लेदर पैंट्स के साथ पहनी सिर्फ ब्रा, फिर हुईं ट्रोल

मुंबई : उर्फी जावेद फैशन की दुन‍िया का नया नाम हैं. राखी सावंत के बाद सोशल मीडिया को अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) के रूप में नयी ड्रामा क्वीन मिल चुकी है। सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को हैरान करती हैं। आजकल उर्फी अपने म्यूजिक वीडियो ‘बेफिक्रा’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

उर्फी जावेद ने फैशन को अपनी अलग ही पर‍िभाषा दी है. सिर्फ ब‍िक‍िनी और स्व‍िमसूट ही नहीं बल्क‍ि साड़ी और स्टॉक‍िंग्स से भी उर्फी बेहद बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स दे चुकी हैं. अपनी इस बोल्डनेस की वजह से वे कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं.

एक बार फिर उर्फी अपनी नई स‍िजल‍िंग लुक के लिए ट्रोल्स के निशाने पर हैं. इस बार उर्फी ने लेदर पैंट और यलो ब्रा को पेयर कर अपना लेटेस्ट फैशन वीड‍ियो शेयर किया था. उन्होंने इस वीड‍ियो में अपने पर्स और नेकपीस को भी हाइलाइट किया जिसे उर्फी ने लोकल मार्केट से खरीदा था. उनके नेकपीस और हैंडबैग पर तो किसी का ध्यान नहीं गया पर उनके कपड़ों ने दोबारा निगेटिव कमेंट्स को दावत दे दी. लोगों ने उन्हें जमकर बुरा-भला कहा है.

Back to top button