x
भारत

फर्जी आइडी पर सिम लेकर भेजते थे विदेश,साइबर ठगी को UP STF ने किया गिरफ्तार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः फर्जी आईडी पर सिम एक्टिवेट कर विदेश भेजने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने शुक्रवार को भैसाली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। यह गिरोह दुबई, कंबोडिया, चीन आदि देशों में करीब दो हजार सिम सप्लाई कर चुका है। जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाता है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी के पास से 179 सिम और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। सदर थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

साइबर ठगी को UP STF ने किया गिरफ्तार

एएसपी बृजेश कुार सिंह ने बताया कि एसटीएफ को कई दिन से खबर मिल रही थी कि एक गिरोह फर्जी आईडी पर सिम लेकर उन्हें एक्टिवेट कर भारत के बाहर दुबई, कंबोडिया, चीन आदि देशों में सप्लाई कर रहा है। इन सिमों का इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाता है। इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया था। वहीं, शुक्रवार को सूचना मिली कि गिरोह का एक सदस्य भैसाली बस स्टैंड पर खड़ा है। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और रितिक राज पुत्र रामबाबू रजक को गिरफ्तार कर लिया। वह मूलरूप से ग्राम हजरतपुर थाना मिनापुर जनपद मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। फिलहाल पटना के कुनाई चौक बसंत बिहार कॉलोनी में रहता है।

भारत के एक्टिव सिम कार्ड दुबई कंबोडिया और चीन में सप्लाई

यूपी एसटीएफ ने गिरोह के एक सदस्य ऋतिक राज को मेरठ से गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋतिक पटना का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ऋतिक 500 से ज्यादा सिम कार्ड अब तक बाहरी देशों में सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस ने ऋतिक के कब्जे से 179 सिम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी ऋतिक राज ने पूछताछ में बताया कि वो टेलीग्राम पर फेक सिम कार्ड बैंक एकाउण्ट @prem_singh_seller के नाम से है।

दो से ढाई हजार रुपये में सिम करता था सप्लाई

पूछताछ में आरोपी रितिक राज ने बताया कि उसका टेलीग्राम पर फेक सिम कार्ड बैंक एकाउंट @prem_singh_seller के नाम से चैनल हैं। इस चैनल के माध्यम से ही फर्जी सिम की खरीद फरोख्त करने वाले व्यक्ति उससे संपर्क में रहते है। इसी माध्यम से वह बड़ी संख्या में 400-500 रुपये प्रति सिम कार्ड खरीदकर दुबई, कंबोडिया और चीन आदि देशो में करीब दो से ढाई हजार रुपये प्रति सिम सप्लाई करता था।

सिमकार्ड वाले इंटरनेशल गैंग का खुलासा

इस चैनल के माध्यम से ही फर्जी सिम की खरीद फरोक्त करने वाले व्यक्ति उससे सम्पर्क में रहते हैं। इसी माध्यम से वह बडी संख्या में 400-500 रूपये प्रति सिम कार्ड खरीदकर दुबई, कम्बोडिया और चीन आदि देशो में लगभग 2000 से 2500 रूपये प्रति सिम सप्लाई करता है। इसी चैनल के जरिए ऋतिक राज की मुलाकात रोनित कुशवाहा से हुई जो कि महोबा का रहने वाला है। ऋतिक से वह लगभग 2000 सिम ले चुका हैं तथा अब तक लगभग 3 से 4 हजार सिम विदेशों में सप्लाई कर चुका है।

3 से 4 हजार सिम की विदेशों में सप्लाई

रितिक का वासिफ व शकील नाम के व्यक्तियों ने 2800 रुपये के रेट से सिम का सौदा हो रहा था। वासिफ ने रितिक राज को यह भी बताया था कि शकील दिल्ली के न्यू अशोक नगर का रहने वाला है जिसकी दिल्ली में ही फास्ट टेंग ट्रेवलर के नाम से एजेन्सी है। यह सिम कार्ड व बैंको के एटीएम कार्ड अपने जानने वाले साहिल को दुबई पहुचाता है। साहिल दुबई मे रहता है। वासिफ व शकील से सिम व एटीएम लेकर फर्जी यूपीआई व फर्जी एकाउण्ट तैयार कराता है फिर इन्हीं सिम कार्ड के मदद से आनॅलाईन गेमिंग एप्लीकेशन तीन पत्ती, फ्री फायर आदि से जोडकर लोगों से ठगी करता है।

दुबई में बैठा साहिल करता है ठगी

इसी चैनल के माध्यम से रितिक राज की मुलाकात रोनित कुशवाहा निवासी महोबा से हुई थी। जिससे वह लगभग 2000 सिम ले चुका है। करीब तीन से चार हजार सिम विदेशों में सप्लाई कर चुका है। वासिफ व शकील नाम के व्यक्तियों ने 2800 रुपये के रेट से सिम लेने के लिए बुलाए थे। वासिफ ने रितिक राज को यह भी बताया था कि शकील निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली की फास्ट टेंग ट्रेवलर के नाम से एजेंसी है। यह सिम कार्ड व बैंकों के एटीएम कार्ड अपने जानने वाले साहिल को दुबई पहुंचाता है। साहिल (दुबई में रहता है) वासिफ व शकील से सिम व एटीएम लेकर फर्जी यूपीआई व फर्जी एकाउंट तैयार कराता है। फिर इन्हीं सिम कार्ड के मदद से ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन से जोड़कर लोगों से ठगी करता है।

Back to top button