Close
बिजनेस

GSK Pharma Q4 results: नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 194.48 करोड़,320% डिविडेंड का ऐलान

नई दिल्ली – औषधि कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लि. का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 194.48 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 133.43 करोड़ रुपये था।वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में परिचालन आय 929.8 करोड़ रुपये रही जबकि 2022-23 की समान अवधि में यह 787.45 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में कुल खर्च 691.41 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 635.54 करोड़ रुपये था.समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 589.96 करोड़ रुपये और परिचालन आय 3,453.71 करोड़ रुपये रही.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में परिचालन आय 929.8 करोड़ रुपये रही जबकि 2022-23 की समान अवधि में यह 787.45 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में कुल खर्च 691.41 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 635.54 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में नेट प्रॉफिट 589.96 करोड़ रुपये और परिचालन आय 3,453.71 करोड़ रुपये रही. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयर पर 32 रुपये यानी 320% प्रति इक्विटी डिविडेंड की सिफारिश की है. यह आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई 2024 तय की है.

Back to top button