Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Rhea Chakraborty ने ठुकराया सलमान खान के 'Bigg Boss 15' का ऑफर ?

मुंबई – रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का हिस्सा हैं. ऐसी चर्चा भी है कि रिया को साइन करने के लिए मेकर्स उन्हें तगड़ी फीस भी ऑफर कर रहे हैं. सलमान खान शो ‘बिग बॉस 15’ ‘2 अक्टूबर’ से टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

जहां शो में नजर आने वाले कुछ खास कंटेस्टेंट की घोषणा भी हो चुकी है, जिसमें शमिता शेट्टी, उमर रियाज, डोनल बिष्ट, निशांत भट, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और सिंबा नागपाल समेत हमें अफसाना खान नजर आएंगी. खबरे हैं कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी इस शो का हिस्सा बनेंगी और इसके लिए उन्हें 35 लाख प्रति हफ्ते के हिसाब से मोटी फीस भी ऑफर की है.

दरअसल रिया चक्रवर्ती को को हाल ही उसी स्टूडियो में स्पॉट किया गया, जहां पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और दलजीत कौर (Daljiet Kaur) को देखा गया था और तभी से कयास लगाए जा रहे हैं और तभी से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हो न हो, रिया ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा हैं. बता दें कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं.

Back to top button