Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Varun Dhawan बिना हेलमेट सड़क पर दौड़ा रहे थे बाइक, पुलिस ने रोका, कटा चालान

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बवाल की शूटिंग के सिलसिले में कानपुर में हैं. इस बीच बिना हेलमेट गाड़ी चलाना एक्टर के लिए भारी पड़ गया. किसी शख्स ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे वरुण की फोटो ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब तस्वीर ट्रैफिक पुलिस तक पहुंची तो उन पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के लिए चालानी कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि वरुण धवन की गाड़ी पर नंबर प्लेट भी फर्जी लगी हुई थी.

कानपुर की सड़कों पर बुलट दौड़ा रहे एक्टर वरुण धवन की फोटो वायरल होने के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ब्लू शर्ट और पैंट पहने वरुण धवन बुलट चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चश्मा तो पहना लेकिन हेलमेट पहनना भूल गए. उनकी इस भूल को कैमरे में कैद कर लिया गया. ट्रैफिक पुलिस ने वरुण धवन के खिलाफ ई-चालान जारी किया है. इसके अलावा पुलिस एक्टर को नोटिस भी भेज सकती है.

हालांकि अभी तक फर्जी नंबर प्लेट मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही इसके लिए भी एक्शन लिया जा सकता है. गौरतलब है कि फिल्म ‘बवाल’ की शूटिंग पहले लखनऊ में होनी थी लेकिन इसे कानपुर शिफ्ट कर दिया गया. शहर के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग की जा रही है. फिल्म ‘बवाल’ साजिद नाडियावाला प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म में वरुण धवन एक शिक्षक की भूमिका में नजर आने वाले हैं.

Back to top button