Close
खेल

एशिया कप को लेकर आया बड़ा अपडेट,ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए टीम का चयन करना आसान नहीं होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन 21 अगस्त को होना है.

30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला नेपाल और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसी बीच इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस बात का पता चल गया है कि आखिर कब इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा ? साथ ही ये जानकारी सामने आई है कि 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है और बड़ी बात ये है कि केएल राहुल पर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। आइये जानते हैं, इसके बारे में।एशिया कप के लिए टीम चयन से पहले मीटिंग होगी. इस मीटिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हिस्सा लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह फिट हो चुके हैं. एशिया कप के लिए केएल राहुल का भारतीय टीम में चुना जाना तकरीबन तय माना जा रहा है. एशिया कप के लिए केएल राहुल का चयन भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है, लेकिन श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवाल बरकरार है.

एशिया कप के शुरू होने में 15 दिन से भी कम का समय रह गया है। इस टूर्नामेंट के लिए 21 अगस्त यानी सोमवार को दिल्ली में टीम इंडिया का चयन होगा जहाँ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल होंगे। इसके साथ ही पता चला है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं और श्रेयस अय्यर की फिटनेस तय नहीं है।एशिया कप टीम में केएल राहुल का चयन तकरीबन तय है, लेकिन क्या श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हो गए हैं? श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवाल बरकरार है. वहीं, अगर श्रेयस अय्यर नहीं होंगे, तो किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा… दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर श्रेयस अय्यर नहीं होंगे तो सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. इसके अलावा वेस्टइंडीड सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को आजमाया जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था.

”केएल राहुल फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। वह नियमित रूप से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग कर रहे हैं और फिटनेस के लिहाज से भी अच्छे दिखते हैं। श्रेयस अय्यर को लेकर संकेत बेहद सकारात्मक हैं।”बता दें कि अय्यर फिट नहीं होते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। साथ ही खबर ये भी है कि संजू सैमसन इस टूर्नामेंट से ड्रॉप किये जा सकते हैं।गौरतलब है कि एशिया कप को लेकर तिलक वर्मा के नाम पर चर्चा हो सकती है जिन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी प्रभावित किया था। कई पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ उन्हें वनडे टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज एक अच्छा विकल्प है लेकिन इस बात की कम ही उम्मीद है कि उन्हें मौका मिले। हालांकि, उनकी खासियत ये है कि वो बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। जैसा कि युवराज सिंह और सुरेश रैना करते थे।

आपको बता दें कि स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए अश्विन के नाम पर चर्चा हो सकती है। टीम में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी के विकल्प तो है ही, साथ ही साथ चयनकर्ता वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन के नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं क्योंकि दोनों गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। खैर, अब देखना होगा कि 21 अगस्त को कैसी टीम चुनी जाती है।रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (फिटनेस की समस्या)/ सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर) ), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/वाशिंगटन सुंदर/आर अश्विन

Back to top button