x
राजनीति

पूर्वांचल के 613 में से 217 प्रत्याशी करोड़पति


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पूर्वांचल – कल यानी सात मार्च को उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान होना है। इस चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर 613 प्रत्याशी मैदान में हैं।
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 613 में से 217 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इनमें 78 उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ या इससे अधिक है। 67 प्रत्याशियों ने बताया है कि उनके पास दो से पांच करोड़ रुपये तक संपत्ति है। 148 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके पास 50 लाख रुपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक की संपत्ति है।
अमीरों को टिकट देने में भाजपा सबसे आगे रही है। भाजपा के 85% प्रत्याशी करोड़पति हैं। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के 82% और बहुजन समाज पार्टी के 79% प्रत्याशी करोड़पति हैं। कांग्रेस ने 41% और आम आदमी पार्टी ने 32% करोड़पति प्रत्याशियों को टिकट दिया है। अमीर प्रत्याशियों में किसी के पास 195 करोड़ रुपये की दौलत है तो किसी ने करोड़ों रुपये जमीन खरीदने पर निवेश कर दिया है। इस सूची में योगी सरकार के मंत्री का नाम भी शामिल है।
आजमगढ़ के मुबारकपुर सीट से एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्वांचल के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। शाह ने 2017 चुनाव बसपा के टिकट पर जीता था। शाह के पास कुल 195 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 187 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 8.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
टॉप-10 अमीर प्रत्याशियों की सूची में दसवें नंबर पर दुर्गा प्रसाद यादव का नाम है। दुर्गा आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। इनके पास कुल 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Back to top button