x
खेल

Shane Warne : फेरारी, लैंबॉर्गिनी जैसी महंगी कारों से भरी है शेन वॉर्न की गैराज, जानें कुल संपत्ति


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का निधन हो गया है। वह 52 साल के थे। फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के मुताबिक, वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई में थे। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे। बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका।

वॉर्न के नाम श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाज़ी औसत से 708 विकेट लिये। मुरलीधरन ने टेस्ट में 800 विकेट लिए थे। 1993 से 2005 तक वॉर्न ने 194 वनडे में 293 विकेट लिये। 1999 क्रिकेट विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका अहम योगदान था। वॉर्न मुरलीधरन के बाद दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों को मिलाकर 1000 से अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए।

वॉर्न वैसे तो दुनिया के सर्वकालिक महानतम स्पिनरों में शुमार किए जाते हैं लेकिन वे तेज रफ्तार को पसंद करते थे. वॉर्न को फेरारी (Ferrari) और लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) जैसी कारें काफी अधिक पसंद थीं. उन्होंने एक बार बताया था कि उनके पास 20 कारों का गैराज है. उनके गैराज में दो सीटों वाली F Type की Jaguar कार भी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वार्न ने करोड़ों रुपये की Bentley Continental Supersports कार खरीदी थी. उनके पास Bugatti Veyron जैसी लग्जरी कारें भी थीं. वार्न के पिता को भी कारों का बहुत अधिक शौक था. वॉर्न के कारों के बेड़े में दो मर्सिडीज, दो BMW और Holden VK Commodore भी शामिल थीं.

यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटरों में शामिल था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और Celebritynetworth.com के मुताबिक वॉर्न के पास करीब 50 मिलियन डॉलर (करीब 385 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति थी. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैच खेले थे. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 708 विकट लिए थे. टेस्ट क्रिकेट में विकेट चटकाने के मामले में वे श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) के बाद दूसरे स्थान पर रहे.वॉर्न ने जनवरी 2007 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था.

Back to top button