Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

OMG 2 का दूसरा गाना ‘हर हर महादेव’ आउट : चेहरे पर भस्म और हाथ में डमरू लिए शिव तांडव करते दिखे अक्षय कुमार

मुंबई – अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। ये फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। फिल्म की रिलीज को लेकर अभी भी संस्पेंस बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने इसे ए सर्टिफिकेट के साथ पास करने का सुझाव दिया है। मेकर्स के दावों की मानें तो यह फिल्म अपने तय समय यानी 11 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर और पहला गाना रिलीज हुआ था जिसके लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना रिलीज होने जा रहा है । फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का दूसरा गाना आज यानी 27 जुलाई को रिलीज हुआ ।

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. एक्टर ने गाने का पोस्टर रिलीज किया है, इस बार खिलाड़ी कुमार पर्दे पर भगवान शिव शंकर के किरदार में नजर आने वाले हैं. सावन का महीना चल रहा है ऐसे में उनकी ये फिल्न शिव भक्तों के लिए खास होने वाली है.‘ओएमजी 2’ का गाना ‘हर हर महादेव’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को सुनने के बाद आप पूरी तरह से शिव भक्ति में डूब जाएंगे. गाने में जोश और भक्ति की कोई कमी नहीं है. चेहरे पर भस्म लपटे हुए अक्षय कुमार की एनर्जी देखने लायक है. लंबी-लंबी जटाएं और हाथ में डमरू लिए अक्षय कुमार काफी दमदार लग रहे हैं. एक्टर ने खुद को पूरी तरह से भगवान शिव के रूप में ढालने की कोशिश की है.दरअसल, मेकर्स कल (27 जुलाई) इस फिल्म का नया गाना ‘हर हर महादेव’ रिलीज करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।

गाने में अक्षय कुमार के अलावा बैकग्राउंड डांसर्स भी अलग-अलग भगवान के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वहीं गाने की शुरुआत में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार सिंघासन पर विराजमान होते हैं और उनके आसपास ढ़ेर सारे भक्त भक्ति में डूबे नजर आते हैं. हालांकि गाने के अंत में खुद अक्षय कुमार भी तांडव करते हुए नजर आते हैं. एक्टर की एनर्जी देखने लायक होती है और उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं.पिछले दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 को CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने रिवाइजिंग कमेटी के पास दोबारा से रिव्यू के लिए भेजा गया है। अब खबर आ रही है कि कमेटी ने फिल्म से कुछ 15-20 कट्स करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी सलाह दी है कि वह फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दें।खिलाड़ी कुमार ने इस गाने की झलक साझा करते हुए बताया है कि गाना कल रिलीज होगा और फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Back to top button