x
बिजनेस

अगले हफ्ते चढ़ेगा या गिरेगा शेयर बाजार,शेयरों से मुनाफा काटने का आया है सही समय


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शेयर बाजार में बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट रही थी. एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली का जोर रहने से बीएसई सेंसेक्स ने 793 अंक से ज्यादा का गोता लगाया था. निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया था. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत फिसलकर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ था.कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 848.84 अंक यानी 1.13 प्रतिशत तक लुढ़ककर 74,189.31 अंक पर खिसक गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 में से कुल 45 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

बैंक निफ्टी ऑप्शन की एक्सपायरी

इसकी वजह से बैंक निफ़्टी ऑप्शन बुधवार की जगह मंगलवार को ही एक्सपायर होने वाला है. नए हफ्ते में शेयर बाजार में तेजी आने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है. इसराइल और ईरान के बीच शुरू हुए विवाद का असर शेयर बाजार पर देखा जा सकता है. शेयर बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि सोमवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत सामान्य नोट पर हो सकती है.

15 अप्रैल को TCS के शेयर पर नजर

सोमवार (15 अप्रैल) को टीसीएस के शेयर पर सभी की निगाह रहेगी. कंपनी ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को अपनी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष की चौथी जनवरी-मार्च तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, विदेशी बाजारों में कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. पूरे वित्त वर्ष में टाटा समूह की कंपनी का नेट प्रॉफिट 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 45,908 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंपनी की आमदनी 2,25,458 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,40,893 करोड़ रुपये हो गई है.

ईरान के हमले का ऐसा होगा असर

सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में बाजार पर दबाव बना रह सकता है. बाजार को अभी एक तरफ हाई लेवल पर मुनाफावसूली के लिए हो रही बिकवाली का सामना करना पड़ सकता है. दूसरी ओर भू-राजनीतिक तनाव भी बाजार का नुकसान कर सकते हैं. सप्ताह के अंत में शनिवार देर शाल ईरान ने इजरायल के ऊपर 200 से ज्यादा ड्रोन व मिसाइलों के साथ हमला कर दिया. इसके चलते सोमवार को दुनिया भर के बाजार लुढ़क सकते हैं.

Back to top button