Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रिहाना के बॉयफ्रेंड Asap Rocky पर गोली चलाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई – हॉलीवुड सिंगर रिहाना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और इस बीच पॉपस्टार की जिंदगी में बड़ी मुसीबत आ गई है. दरअसल, रिहाना के बॉयफ्रेंड रैपर रॉकी को लॉस एंजिल्स के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को Asap Rocky नवंबर 2021 में हुए एक हमले में शामिल होने का शक है. इसी संदेह के तहत उन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया गया है.

Asap Rocky बारबाडोस से अपनी ट्रिप पूरी कर वापस लॉस एंजिल्स आए थे, जहां उन्हें पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया. लॉस एंजिल्स पुलिस ने इस मामले से जुड़ी एक प्रेस रिलीज जारी किया है. इस प्रेस रिलीज में Asap Rocky पर नवंबर 2021 में एक शख्स के ऊपर खतरनाक हथियार से हमला करने आरोप लगाया गया है. इस घटना के बाद इंटरनेशनल मीडिया और रिहाना के फैंस के बीच हंगामा मच गया है. रिहाना के फैंस को अब रिहाना के सेहत की चिंता हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं.

Asap Rocky का असली नाम Rakim Mayers है. 6 नवंबर 2021 को Vista Del Mar और Selma Ave के पास रात लगभग 10:15 बजे एक हमला हुआ था. इस हमले में LAPD को Asap Rocky के शामिल होने का शक है. पुल‍िस हालांकि पूरे मामले की जांमच कर रही है और शक के आधार पर Asap Rocky को गिरफ्तार किया है. अब रिहाना की बात करें तो, वह प्रेग्नेंट हैं. रिहाना और Asap Rocky जल्द ही पहले बच्चे के माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे थे. रिहाना लगातार अपनी प्रेग्नेंसी च्वाइस की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

Back to top button