Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एंड्रिया मेजा बनी Miss Universe, सजा सिर पर ताज – Photos

नई दिल्ली – एंड्रिया मेजा मिस यूनिवर्स 2020 बन गई हैं। एंड्रिया मेजा मैक्सिको से है। इस प्रतियोगिता में भारत की एडलिन कास्टलिनो ने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन, वह इस ताज से चूक गईं और एंड्रिया ने बाजी मार ली। बता दें कि एंड्रिया मेजा वह चिहुआहुआ टूरिज्म की एंबेसडर भी हैं। साथ ही वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है।

मेजा अपने स्व-शीर्षक एथलेटिक कपड़ों के ब्रांड एंड्रिया मेजा एक्टिववियर की मालिक भी हैं। जब एंड्रिया से प्रतियोगिता में पूछा गया कि वह अगर अपने देश की लीडर होती तो इस कोरोना महामारी से कैसे मुकाबला करती तो उन्होंने कहा- इस कोरोना महामारी से लड़ने का कोई सही तरीका नहीं है।

अगर मैं देश की लीडर होती तो मैंने लॉकडाउन किया होता, क्योंकि सब कुछ इतना बढ़ा नहीं होता और बहुत सारे लोगों की जान नहीं गई होती। हमे अपने देश के लोगों की देखभाल करनी होगी इसलिए उनका शुरू से ही ध्यान रखती।

बता दें कि कोविड-19 के चलते यह प्रतियोगिता काफी देरी से हुई है। पिछले साल मिस यूनिवर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टुंजी ने जीता था। वह इस प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली मिस यूनिवर्स हैं।

Back to top button