x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन और रूस जंग : रूस सेना से लड़ने के लिए विदेशों से वतन वापसी कर रहे युवा, उठाये हथियार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है. रूस की सेना खारकीव और सूमी समेत कई प्रमुख शहरों में प्रवेश कर चुकी है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब तक पहुंच चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ युद्ध की विभीषिका झेल रहे यूक्रेन से आम नागरिकों का पलायन जारी है. संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन से अब तक दो लाख आम नागरिक पलायन कर चुके हैं.

यूक्रेन से आम नागरिकों के पलायन की खबरों के बीच अपने वतन की रक्षा के लिए विदेशी से यूक्रेनी नागरिक स्वदेश वापस भी लौट रहे हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस से अपने वतन की रक्षा के लिए आम नागरिकों से भी आगे आने की अपील की थी. जेलेंस्की की ये अपील अब रंग लाती दिख रही है. कीव के एक इलाके में बड़ी तादाद में आम नागरिक रूस के खिलाफ लड़ने के लिए यूक्रेनी सेना में भर्ती होने पहुंचे हैं.

कीव में सेना में भर्ती होने के लिए पहुंचे आम नागरिकों में बड़ी तादाद पूर्व सैनिकों की है. यूक्रेन के वेटरन सैनिक फिर से राष्ट्र की रक्षा के लिए सेना में शामिल होने को तैयार हैं. पूर्व सैनिक पहले से ही ट्रेंड हैं. बड़ी संख्या में ऐसे नागरिक भी यूक्रेनी सेना में शामिल होने कीव पहुंचे हैं जो युद्ध के बीच अपने देश की रक्षा के लिए विदेशों से स्वदेश लौटे हैं.

पोलैंड से वापस लौटे एक युवक ने कहा कि वहां बिजनेस करता हूं. अपने देश की रक्षा के लिए वतन वापस लौटा हूं. पेशे से ऑर्किटेक्ट एक अन्य युवक ने कहा कि रूसी हमले से अपने देश की रक्षा के लिए वे सेना में भर्ती होने पहुंचे हैं. कई अन्य युवा भी ऐसे थे जो कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधे सेना में भर्ती होने पहुंच गए हैं.गौरतलब है कि यूक्रेन सरकार ने 18 से 60 साल तक लोगों के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी थी. युद्ध के समय में यूक्रेनी सरकार की ओर से आम नागरिकों से ये अपील भी की गई थी कि वे अपने घरों से पेट्रोल बम से रूसी सेना पर हमला करें.

Back to top button