x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘बाहुबली’ के कटप्पा बनेंगे नरेंद्र मोदी? ,बनेगी PM मोदी पर एक और बायोपिक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –सत्यराज बेशक पूरे भारतीय सिनेमा में एक जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने प्रभास की फिल्म फ्रेंचाइजी, बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाया था. हालांकि ऐसा लगता है कि एक्टर अपने करियर की उपलब्धियों में एक शानदार प्रोजेक्ट जोड़ने वाले हैं. हालिया अपडेट में यह बताया गया है कि एक्टर सत्यराज एक बायोपिक में मौजूदा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का रोल निभाने वाले हैं. अभी इस फिल्म के बारे में कोई और डिटेल शेयर नहीं की गई ना ही कोई ऑफीशियल कमेंट किया गया लेकिन फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में कोई कन्फर्मेशन दी जाएगी.

सत्यराज निभाएंगे प्रधानमंत्री का किरदार

प्रधानमंत्री पर अब एक और बायोपिक बनने जा रही है। खबर है कि दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रशंसित अभिनेता सत्यराज इस बायोपिक में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने एक्स(X) हैंडल पर खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘अनुभवी अभिनेता सत्यराज माननीय प्रधानमंत्री की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाएंगे।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म की बाकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

बेटी ने लगाई सत्यराज के फिल्म में होने पर मोहर?

अभी निर्माताओं की ओर से अभिनेता के नाम पर लगी मोहर की पुष्टि होनी बाकी है। इस बीच ABP ने सत्यराज की बेटी दिव्या से बातचीत की है। उन्होंने भी फिल्म की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की बात कही है। दिव्या ने सत्यराज के फिल्म में होने पर कहा, “हमें भी पापा के प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक में अभिनय करने की भी जानकारी मिली है। हमें उम्मीद है कि अगले हफ्ते इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।”

बाहुबली में कटप्पा के किरदार में भी सत्यराज ने काफी रंग जमा दिया

बाहुबली में कटप्पा के किरदार में भी सत्यराज ने काफी रंग जमा दिया था. उनकी पर्सनैलिटी को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब इस नए रोल और कैरेक्टर में भी सत्यराज दमदार लगेंगे. फिलहाल उनके नाम की अनाउंसमेंट से ही खासे खुश हैं. सोशल मीडिया पर अभी से उनकी तस्वीरें वायरल होने लगी हैं. लोग फोटोशॉप की मदद से उनका लुक क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं शेयर कर रहे हैं.अब दर्शकों को इस बात की खासी एक्साइटमेंट है कि कटप्पा यानी कि सत्यराज इस रोल में कैसे दिखते हैं. वैसे दमदार पर्सनैलिटी और दाढ़ी के हिसाब से देखा जाए तो सत्यराज इस किरदार में काफी दमदार लग सकते हैं.

सत्यराज की तरफ से अभी नहीं हुई पुष्टि

खबर ये भी है कि सत्यराज ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह ऐसी किसी मूवी का हिस्सा हैं या नहीं। लेकिन ये खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई इस बार में बात कर रहा है कि एक्टर अब कटप्पा से सीधे पीएम मोदी के रूप में दिखाई देंगे। हालांकि उन्होंने अपने करियर में और भी तरह-तरह के रोल्स किए हैं लेकिन एसएस राजामौली की वो फिल्म इनके करियर की यादगार मूवी बन गई है।

पीएम मोदी के किरदार में नजर आ चुके हैं कई कलाकार

हालांकि कई फिल्में आईं, जिसमें पीएम मोदी का रोल कई एक्टर्स निभा चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘आर्टिकल 370’ में अरुण गोविल ने ये किरदार निभाया था। इसके अलावा महेश ठाकुर भी पीएम मोदी का रोल कर चुके हैं। और अब इनका नंबर है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। लेकिन इसे कौन बना रहा है, कौन-कौन कलाकार होंगे, कुछ मालूम नहीं चल सका है।

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

साउथ इंडस्ट्री पर खास नज़र रखने वाले रमेश बाला ने पीएम मोदी पर बन रही इस नई बायोपिक और कास्ट की जानकारी दी है. मगर फिल्म कौन बना रहा है? निर्देशक और निर्माता कौन हैं? फिल्म में और कौन से स्टार्स दिखेंगे? इन सवालों के अभी जवाब सामने नहीं आए हैं. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म से जुड़ी अधिक जानकारी जल्द दी जाएगी. ये पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी पर कोई फिल्म बन रही हो, इससे पहले भी उन पर बायोपिक बनी हैं.

रमेश बाला ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सत्यराज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे। इसमें और जानकारी आने का इंतजार है।’ इसके पहले पीएम मोदी की बायोपिक 2019 में आई थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने अभिनय किया था और लोगों ने जमकर आलोचना की थी।

पहले भी बनीं हैं बायोपिक

पीएम मोदी के जीवन पर पहले भी फिल्में बनी हैं. साल 2019 में निर्देशक ओमंग कुमार ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ नाम से फिल्म बनाई थी. इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का रोल निभाया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 123 तेलुगु की रिपोर्ट की मानें तो सत्यराज स्टारर पीएम मोदी की इस नई बायोपिक की शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती है.

पीएम मोदी पर वेब सीरीज़

फिल्म के अलावा पीएम मोदी पर वेब सीरीज़ भी बनी है. 2019 में पीएम मोदी की जिंदगी पर ‘मोदीः जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन’ आई थी. इस सीरीज़ में आशीष शर्मा पीएम मोदी के रोल में नज़र आए थे. इसके बाद ‘मोदीः सीएम टू पीएम’ आई. इसमें महेश ठाकुर ने पीएम मोदी का रोल निभाया. इसके अलावा उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370 जैसी कई फिल्मों में भी पीएम मोदी के किरदार को दिखाया गया है.

‘वेपन’ में दिखेगा सत्यराज का एक्शन अवतार

सत्यराज की आगामी फिल्म की बात करें तो अभिनेता जल्द ही निर्देशक गुहान सेनियप्पन की फिल्म ‘वेपन’ में दिखाई देंगे। हाल ही में इसका आधिकारिक ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें फिल्म की एक्शन से भरपूर दुनिया की झलक देखने को मिली थी। इस फिल्म में सत्यराज एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं, जिसे मारने के मिशन पर एक शख्स निकलता है। यह एक्शन से भरपूर फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Back to top button