Close
टेक्नोलॉजीमनोरंजन

प्रकाश राज ने उड़ाया इंडियन मून मिशन का मजाक, यूजर्स ने किया बुरी तरह से ट्रोल

मुंबई – एक तरफ पूरा भारत मून मिशन को लेकर एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर प्रकाश राज ने इसका मजाक बना डाला है जिसके बाद वे विवादों से घिर गए हैं. दरअसल प्रकाश राज ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

इस वक्त देशभर के लोगों की नजरें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) चंद्रयान 3 पर टिकी हुई है और हर किसी को उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है जब विक्रम लैंडर चंद्रमा पर लैंड करेगा. यह क्षण हर एक भारतीय को गौरवान्वित करने वाला है और चंद्रयान 3 ने लैंडिंग से पहले चंद्रमा की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जानकारी के अनुसार, अब ISRO का चंद्रयान-3 इतिहास बनाने से बस कुछ कदम दूर है, क्योंकि इसका लैंडर विक्रम चांद की सतह पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है और ये 23 अगस्त को सेफ लैंडिंग करेगा. इस घड़ी का बॉलीवुड के भी तमाम स्टार्स को इंतजार है और वे अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं लेकिन वहीं प्रकाश राज ने चंद्रयान 3 का भद्दा मजाक उड़ाया है जिसे लेकर उन्हें ट्विटर पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है.

प्रकाश राज ने उस वक्त इसरो के पूर्व चीफ का मजाक उड़ाया है जब चंद्रयान-3 ने लैंडिंग से पहले लैंडर हैज़र्ड डिटेक्शन एंड अवॉइडेंस कैमरा (LHDAC) का इस्तेमाल करके इन तस्वीरों को खींचा है. ये तस्वीरें चांद की सतह के दक्षिणी ध्रुव पर उस जगह की हैं, जहां पर चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम की लैंडिंग होने वाली है. हालांकि, अभिनेता का खुद भी मजाक के पात्र बन गए हैं और अब लोग उनकी जमकर लताड़ लगा रहे हैं. हाल ही में प्रकाश राज ने चंद्रयान -3 का मजाक उड़ाते हुए एक तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है, जिसको लेकर अब बवाल मच गया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर पूर्व इसरो के प्रमुख के सिवान का कार्टून शेयर किया है, जिसमें वो शर्ट और लुंगी पहने चाय डालता नजर आ रहे हैं. इस कार्टून को शेयर करते हुए प्रकाश राज ने लिखा है, ‘ब्रेकिंग न्यूज! चंद्रमा से पहली तस्वीर #विक्रमलैंडर’ अब इसरो के पूर्व प्रमुख के सिवान और चंद्रयान -3 का इस तरह से मजाक बनाने को लेकर प्रकाश राज को लोग बुरी तरह से ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

प्रकाश राज का ये अंदाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और लोग अब उनकी क्लास लगा रहे हैं. एक्टर के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- ‘मिस्टर प्रकाशराज हमारे वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, हमारे इसरो का मजाक उड़ा रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए वह यह किसके लिए कर रहे हैं? शर्मनाक…’ एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- ने’ताओं को ट्रोल करना ठीक है लेकिन हमारे देश को ट्रोल करना बिल्कुल भी अस्वीकार्य है…’प्रकाश राज के कार्टून वाले पोस्ट को देख एक यूजर ने प्रकाश के इस पोस्ट पर कंमेट करते हुए लिखा है, ‘शर्म करो’ तो एक ने लिखा है, ‘आपको डॉक्टर से इलाज करवाने की जरुरत है. लेकिन वो भी आपकी बीमार सोच का इलाज नहीं कर पाएगा.’ वहीं एक यूजर ने तो प्रकाश को देशद्रोही कहते हुए लिखा, यहां खाते हो और यहीं का बुरा सोचते हो? एक यूजर ने लिखा, ‘चंद्रयान-3 एक ऐसी चीज है जिस पर पूरे भारत को गर्व होना चाहिए, चाहे वो किसी भी राजनीतिक विचारधारा का हो. राजनीतिक बनाम राष्ट्रीय ट्रोलिंग के बीच की सीमा को जानें.’ एक ने लिखा, ‘किसी से नफरत करने और अपने देश से नफरत करने में अंतर है. आपकी यह हालत देखकर बहुत दुख हुआ! ‘

एक और यूजर ने लिखा- ‘यह पूरी तरह से गैर जरूरी था…हमें अपने बहादुर वैज्ञानिकों को निराश नहीं करना चाहिए, जो नाकामी के बाद भी खड़े हुए हैं… प्रकाश राज की रीढ़विहीन राजनीति! #प्रकाशराज #चंद्रयान3 #लूना25 #चंद्रयान_3 #इसरो #इसरोइंडिया.’ इसके अलावा एक और शख्स ने कहा- ‘इस आदमी ने एंटी मोदी मानसिकता से एंटी-इंडिया, एंटी-साइंटिस्ट, एंटी इनोवेशन से एंटी सक्सेक तक एक लंबी दूरी तय की है!’एक ने लिखा, ‘यह दुखद है. इसरो और चंद्रयान-3 का काम उन दुर्लभ चीजों में से एक है जो अरबों दिलों में एकता, जुनून और आशावाद की चिंगारी जलाता है. यदि आप इसका जश्न नहीं मना सकते हैं, तो एक व्यक्ति के प्रति आपकी नफरत अधिक है राष्ट्र के प्रति आपके प्रेम से भी ज्यादा.’ एक ने साझा किया, ‘कभी भी नफरत को अपने ऊपर इतना हावी न होने दें कि आप अपने देश और अपने लोगों की प्रगति, उपलब्धियों और प्रयासों से नफरत करने लगें.’

इसी तरह से लगातार सोशल मीडिया यूजर्स प्रकाश को चंद्रयान -3 का मजाक बनाने को लेकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि प्रकाश राज साउथ के नामी एक्टर में से एक हैं और उन्होंने पर्दे पर हर तरह के रोल किए हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं. उन्होंने ‘वॉन्टेड’, ‘दबंग 2’, ‘सिंघम’ जैसी कई फिल्मों में विलेन का रोल किया है.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं. इससे पहले वे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते कंटेंट के चलते आने वाले बदलाव पर अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में थे.ये कोई पहला मौका नहीं है जब प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ऐसा कोई विवादित ट्वीट किया है। इससे पहले भी एक्टर कई बार राजनीतिक तौर और व्यक्तिगत तौर पर नेता और अभिनेताओं को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं, जिसको लेकर उनको अक्सर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।प्रकाश राज सत्तारूढ़ पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचक हैं. वे 2019 के भारतीय आम चुनाव में बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खडे हुए लेकिन हार गए. वे वर्तमान सरकार का विरोध करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते.

Back to top button