x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Vs Ukraine : कई जगहों पर इंटरनेट Ban, रूस में बंद हुआ Telegram


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा के बाद से रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के अलग-अलग जगहों पर हमले जारी हैं। जमीन से लेकर आसमान तक रूसी सेना यूक्रेन के सैन्य ढांचे को तबाह करने में जुटी हुई है। खबरों में दावा किया गया है कि अब तक रूसी सेना द्वारा की गई कार्रवाई में 300 से ज्यादा यूक्रेन के नागिरिक मारे जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि रूसी सैनिक यूक्रेन में घुस गए हैं और कई इलाकों को अपने कब्जे में भी ले लिया है।

इस लड़ाई में साइबर वर्ल्ड की भी अहम भूमिका है. जहां यूक्रेन में सैकड़ों कम्प्यूटर पर खतरनाक सॉफ्टवेयर से हमला किया गया है. वहीं दूसरी तरफ यानी रूस में भी साइबर वर्ल्ड में शांति नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूस में Telegram ऐप ठप हो गया है. हजारों यूजर्स इस ऐप को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. RT की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अचानक ठप हो गया है.

वहीं रूस के हमले के बाद से यूक्रेन के भी कई हिस्सों में इंटरनेट की दिक्कत हो रही है. Kharkiv में इंटरनेट की समस्या हो रही है. इस इलाके में यूजर्स फिक्स्ड-लाइन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो Ukraine में Triolan नेटवर्क की कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है. यह दिक्कत रूस के किए हमले के बाद से हो रही है.

Back to top button