x
राजनीति

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक को परिवर्तन निर्देशालय ने किया गरिफ़्तर ED को मिली 8 दिन की कस्टडी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नवाब मालिक: ‘‘डरूँगा नहीं मै लारूँगा और जीतूँगा’’

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता नवाब मालिक को करीब 8 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद परिवर्तन निर्देशकाय द्वारा मणि लांड्रीग केस के मामले मे गरिफ़्तार कर लिया गया है. कोर्ट की तरफ से मालिक को 3 मार्च तक कस्टडी दी गई. नवाब मालिक के गरिफ़्तरी के विरोध मे परिवर्तन निर्देशालय दफ्तर के बाहर एनसीपी के कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लग गया.

गरिफ़्तार करने की वजह

रिपोर्ट के अनुसार परिवर्तन निर्देशालय संपति लेन-देन के मामले की जांच कर रहा है पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फंडवीस ने बीते वर्ष नवाब मालिक पर आरोप लगाया था की मालिक का अंडरवर्ल्ड डॉन ‘दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध है और कहा की मालिक ने बाम्बे धमाके के अभियुक्त सरदार शहवाली और सलीम पटेल से जमीन खरीदे है. देवेन्द्र फंडवीस ने ड्रक्स कारोबारियों से घनिष्ठ रिश्ते का भी आरोप लगाया.

अनिल सिंह: परिवर्तन निर्देशालय के वकील के आरोप

परिवर्तन निर्देशालय के वकील द्वारा कहा गया करोड़ों की जमीन कौरियों के भाव मे खरीदी गई और असली मालिक को पैसा भी नहीं दिया गया. उंडर वर्ल्ड और नवाब मालिक के संबंधों की बात भी कही गई है.नवाब मालिक के वकील ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया.

 

Back to top button