Close
मनोरंजन

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार जगह कार्तिक आर्यन आएंगे नजर,अक्षय कुमार की फीस सुनकर उड़े होश

मुंबई – हाल ही में सामने आया कि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) बनेगी लेकिन फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर नहीं आएंगे बल्कि उनको कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने रिप्लेस किया है। बीते दिन अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स के इवेंट में इसकी वजह स्क्रिप्ट को बताया और सीरीज को उनके करियर के लिए काफी खास बताया। हालांकि इस बीच सिनेमाई जगत में ऐसी भी खबरे हैं कि बात हकीकत में स्क्रिप्ट नहीं बल्कि फीस की थी। कहा जा रहा है कि अक्षय की मोटी फीस की वजह से फिल्म को लेकर बात बिगड़ी है।

‘अक्षय कुमार ने फिल्म हेरा फेरी 3 के लिए 90 करोड़ रुपये फीस की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने प्रॉफिट में शेयर की डिमांड भी की। वहीं, कार्तिक आर्यन इस फिल्म को करने के लिए 30 करोड़ रुपये में ही तैयार थे। फिरोज नाडियाडवाला ने फिल्म को बनाने में होने वाले खर्च को लेकर हिसाब लगाया तो कार्तिक आर्यन के साथ काम करना अक्षय कुमार के साथ काम करने से ज्यादा फायदेमंद है। दोनों स्टार की फीस में ही 60 करोड़ रुपये का अंतर है। हालांकि, अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को लेने पर सैटेलाइट और डिजिटल राइट में 15 करोड़ रुपये कम मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी फिरोड नाडियाडवाला को 45 करोड़ रुपये का फायदा है।’

अक्षय कुमार ने कहा था, ‘हेराफेरी मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मुझे भी दुख होता है कि इतने साल से फिल्म बनी नहीं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमें कुछ अलग सोचना होगा। देखिए फिल्म की जो स्क्रिप्ट आई उससे मैं खुश नहीं था इसलिए मैं पीछे हट गया। मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मैं कर नहीं पा रहा, लेकिन क्रिएटिविटी नहीं है वो वाली तो इसी वजह से मैं हट गया। मैंने देखा लोग बोल रहे थे सोशल मीडिया पर कि नो राजू, नो हेरा फेरी। मुझे काफी बुरा लगा उनकी तरह। मेरे फैंस मुझे बहुत प्यार करते हैं। लेकिन मैं उनसे माफी मांगता हूं कि मैं हेरा फेरी 3 नहीं कर रहा। प्लीज माफ कीजिए।’

Back to top button