x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

संजय दत्त अब बनेंगे भगवान शिव, मिलेगी अक्षय कुमार को टक्कर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई- संजय दत्त को लेकर फैन्स के पास एक अच्छी अपडेट आ रही है। एक रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त का अगला प्रोजेक्ट एक म्यूज़िक वीडियो है और इस म्यूज़िक वीडियो में संजय दत्त भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे। ये वीडियो डायरेक्ट करेंगे सोहम शाह काल और लक जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। संजय दत्त और सोहम शाह ने लक में साथ काम किया था और तब से ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इस गाने को लिखा है शब्बीर अहमद ने और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं दीपक मुकुट। संजय दत्त अभी अमरीका में हैं और उनके लौटते ही इस गाने पर काम शुरू हो जाएगा।

दीपक मुकुट ने बातचीत में बताया कि ये गाना पूरी तरह से पौराणिक नहीं होगा लेकिन वैसा ही होगा जैसा कि आजकल के गणेश भगवान के गाने होते हैं। सोहम शाह ने जब इस वीडियो का आईडिया संजय दत्त को बताया तो संजय को ये काफी ज़्यादा पसंद आया और उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी। कैंसर का ईलाज करवाने के बाद और कैंसर से ठीक होने के बाद, संजय दत्त को कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ केजीएफ के लिए एक बहुत बड़ा फाईट सीन शूट करना था। लेकिन संजय दत्त की तबीयत को देखते हुए इस सीन को बदल दिया गया जिसके बाद संजय दत्त भड़क गए। उन्होंने कोई भी बॉडी डबल इस्तेमाल करने से मना किया और फिल्म की टीम से गुज़ारिश करते हुए कहहा कि उनकी बेइज़्जती ना करे।

अगर आने वाली फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त दो पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज और शमशेरा में दिखाई देंगे। दोनों ही फिल्में यशराज प्रोडक्शन्स की हैं। पृथ्वीराज में जहां संजय दत्त, अक्षय कुमार के काका कान्हा के किरदार में दिखाई देंगे वहीं शमशेरा में वो सीधा रणबीर कपूर से टक्कर लेंगे। कैंसर से जंग लड़ते हुए भी संजय दत्त ने अपने ईलाज से पहले अपना सारा काम निपटा कर ईलाज पर ध्यान देना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भारी सिक्योरिटी के बीच यशराज फिल्म्स की शमशेरा और पृथ्वीराज की शूटिंग पूरी की। वहीं अजय देवगन की फिल्म भुज में संजय दत्त एक अहम भूमिका में दिखाई दिए।

संजय दत्त ने अपने कैंसर के ईलाज के लिए फिल्मों से एक छोटा सा ब्रेक लिया था। हालांकि, उन्हें ईलाज करवाने विदेश जाना था लेकिन कोरोना के चलते उनका मेडिकल वीज़ा बहुत ही मुश्किल से लगा। इसलिए उनका ईलाज मुंबई में ही हुआ। और कुछ ही महीनों में वो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके थे। ईलाज के दौरान, संजय दत्त बेहद कमज़ोर दिखे। लेकिन उनका स्वैग और स्टाईल कभी कम नहीं हुआ। इस दौरान भी वो बिल्कुल कूल अंदाज़ में अपनी तस्वीरें खींचते दिख जाते थे।

इस दौरान, काफी समय से अटकी हुई संजय दत्त की फिल्म तोरबाज़ भी रिलीज़ हुई। फिल्म एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की कहानी थी जो अफगानिस्तान के रिफ्यूजी कैंप के बच्चों का क्रिकेट कोच बन जाता है। भले ही तोरबाज़, अच्छे विषय पर बनी फिल्म थी लेकिन फिर भी ये ज़्यादा चली नहीं। कुछ फिल्म की पटकथा कमज़ोर थी और कुछ ये बहुत सारी OTT फिल्मों के बीच कब आई और कब चली गई किसी को पता नहीं चल पाया। वहीं अजय देवगन स्टारर भुज भी रिलीज़ हुई।

कैंसर के ईलाज से पहले, संजय दत्त कई फिल्में पूरी कर चुके थे जो अभी भी रिलीज़ होने की राह देख रही हैं। इनमें से एक फिल्म है आशुतोष गोवारिकर के प्रोडक्शन तले बनी तुलसीदास जूनियर। इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर भी अपनी वापसी करने वाले थे। इसके अलावा भी संजय दत्त लगातार अपनी पुरानी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और नई फिल्मों की कहानियां सुन रहे हैं।

Back to top button