x
बिजनेस

7000 करोड़ रुपये के आईपीओ से मार्केट में एंट्री करेगा,कंपनी ने फाइल किए दस्तावेज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शापूरजी पलौंजी ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर मेगा आईपीओ लाने वाली है. इसके जरिये उसकी 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है.एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर शापूरजी पलौंजी ग्रुप की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन फर्म है। इसके प्रोजेक्‍ट देश-विदेश में हैं. इसी को अबूधाबी मंदिर और कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो बनाने का श्रेय जाता है.

एफकोंस इंफ्रा में बेचेंगे हिस्सेदारी

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, एफकोंस इंफ्रा (Afcons Infrastructure IPO) में शपूरजी पलोनजी ग्रुप अपनी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 5750 करोड़ रुपये कमाएगा. कंपनी में ग्रुप की 99.48 फीसदी हिस्सेदारी है. इस आईपीओ के चलते एफकोंस इंफ्रा की मार्केट वैल्यू लगभग 20 हजार करोड़ रुपये हो सकती है. यह कंपनी न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट लेती है. कंपनी ने वायाडक्ट, फ्लाईओवर, मेट्रो, ब्रिज, पाइपलाइन, हाईवे, पोर्ट, बैराज, ऑयल और गैस समेत कई बड़े प्रोजेक्ट को कुशलता से पूरा किया है.

क्या करती है Afcons Infrastructure

बता दें कि ये कंपनी बीते 6 दशकों से भारत में काम कर रही है. कंपनी कंस्ट्रक्शन के काम में है और घरेलू और विदेशी बाजार के लिए काम करती है. फिच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी भारत की दिग्गज इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. ये कंपनी 5 मुख्य इंफ्रा बिजनेस में काम करती है. मरीन और इंडस्ट्रियल, इसमें बंदरगाह, हार्बर, ड्राय डॉक्स, एलएनजी टैंक शामिल है. सर्फेस ट्रांसपोर्ट, इसमें हाईवे-इंटरचेंज, माइनिंग इंफ्रा और रेलवे शामिल है.अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, इसमें मेट्रो वर्क्स, ब्रिज, फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है. हाइड्रो और अंडरग्राउंड, कॉम्पराइजिंग डैम, सुरंग और जल संबंधित प्रोजेक्टस,ऑयल एंड गैस सेक्टर

कंपनी ने पूरे क‍िए हैं कई मेगा प्रोजेक्‍ट

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का इतिहास छह दशकों से ज्‍यादा पुराना है. यह दिग्‍गज कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियों शामिल है.कंपनी के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है.देश की टॉप इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनियों में इसकी गिनती है. इसने एशिया, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के 25 से ज्‍यादा देशों में प्रोजेक्ट पूरे किए हैं.

देश के सबसे पुराने बिजनेस समूहों में होती है गिनती

शपूरजी पलोनजी ग्रुप को देश के सबसे पुराने बिजनेस समूहों में गिना जाता है. इसकी स्थापना साल 1865 में हुई थी. इस ग्रुप का कारोबार इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल एस्टेट, जल, ऊर्जा एवं फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में फैला हुआ है.

Back to top button