Close
मनोरंजन

‘किसी ने कमर तो किसी ने नाक पर किया कमेंट’, बॉडी शेमिंग पर कृति सेनन ने बयां किया दर्द

मुंबई – फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) से फैंस का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के आज लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब लोग कृति पर कमियां ढूंढ कर निकालते थे और उन्हें सलाह दिया करते थे कि वक्त रहते वह ये चीजें बदल लें. उस वक्त कृति सेनन को भी लगने लगा था कि उन्हें अपने अंदर कुछ बदलाव करने चाहिए. लेकिन एक्ट्रेस ने दूसरों की सुनने के बजाए अपने अंदर ये बदलाव किया कि उन्होंने दूसरों को ऐसे मामलों में सुनना छोड़ दिया.

कृति सेनन बताती हैं कि शुरुआत में जब वह इंडस्ट्री में आई थीं तो उन्हें बॉडी शेमिंग (Body Shaming in Bollywood) का सामना करना पड़ा था. कोई न कोई उन्हें उनके फीचर्स या फिजीक को लेकर टोका टोकी करता था औऱ खुद में बदलाव लाने के सुझाव देता था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू करने से पहले किन तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. बॉलीवुड बबल के मुताबिक, कृति ने बताया- ‘मुझे शुरुआती समय में कहा गया था कि अपने होठों पर थोड़ा काम करवाओ, ताकि ये थोड़ फुलर लगें. लेकिन इस बात का कोई सेंस नहीं है. हालांकि मैंने इसे एक बार करने की कोशिश की. मुझे बताया जाता था कि मैं जब हंसती हूं तो मेरी नाक फैल जाती है.’

कृति ने आगे बताया कि- ‘हां जिंदगी में बहुत आलोचनाएं सुनी हैं, ऐसा क्रिटिसिजम हर तरफ से झेलने को मिलता था. जब मैं हंसती हूं स्माइल करती हूं..! हां लेकिन ये नॉर्मल है ना. मैं प्लास्टिक की गुड़िया नहीं हूं.’ राब्ता एक्ट्रेस ने आगे बताया की एक बार तो एक शख्स ने उनसे कुछ बॉडी फीचर्स चेंज कराने के लिए कहा- ‘मैंने सोचा कि हर किसी को ऐसा कुछ सुनना पड़ता है. किसी ने मुझे कहा कि ये सब प्रेशर नहीं है, लेकिन मेरे हिसाबसे प्रेशर वो है जैसे कि इंस्टाग्राम फिल्टर्स जो कि इस वक्त सामने आ रहे हैं. हर कोई परफेक्ट बनने की होड़ में है, हर वक्त. तो मैंने ये सब कुछ बहुत सुना है. किसी ने मुझसे एक बार कहा था कि मुझे अपनी वेस्ट और अंदर करनी चाहिए।’ कृति सेनन ने एक अन्य इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्हें कई बार उनकी ज्यादा हाइट को लेकर भी सुनना पड़ता था.

बता दें, एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी करियर की शुरुआत में लंबी छलांग लेते हुए बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में काम किया. कृति ने मिमी के अलावा राजकुमार राव संग ‘हम दो हमारे दो’, टाइगर श्रॉफ संग ‘हीरोपंती’, कार्तिक आर्यन संग ‘लुका छुप्पी’ जैसी हिट फिल्में दी हैं.

Back to top button