x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

IPL 2022 ऑक्शन : पांड्या ब्रदर्स पहली बार खेलेंगे अलग अलग टीम में


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या शुरू से आईपीएल में मुंबई की टीम का हिस्सा रहे थे। लेकिन इस सीजन हार्दिक और क्रुणाल को मुंबई ने रिलीज करने का फैसला किया था और अब हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन्स के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि टीमों के बिडिंग वॉर के बीच हार्दिक की टीम गुजरात ने भी क्रुणाल पर बोली लगाई थी, लेकिन वह उन्हें खरीद नहीं कर सके।

क्रुणाल पांड्या को आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है। टीम ने ऑलराउंडर को 8.25 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने शुरुआत में ही ऑलराउंडर के लिए बोली लगानी शुरू कर दी थी। गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने बाद में बोली लगाई। लखनऊ से जुड़ने के बाद अब क्रिकेट फैंस को पांड्या ब्रदर्स की जोड़ी आईपीएल में एक साथ खेलती हुई नजर नहीं आएगी।

वहीं हार्दिक 2015 में मुंबई की टीम से जुड़े थे। इस बार उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 15 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए इस सीजन काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वह फिटनेस की समस्या से उबर चुके हैं। अब देखना होगा कि क्या वह पहली बार गुजरात टाइटन्स को खिताब दिला सकते हैं।

Back to top button