Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कपिल शर्मा ने शेयर किये बेटी अनायरा के किस्से, भाई को बुलाती है खरगोश- जाने और किस्से

मुंबई – कपिल शर्मा ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर देखकर उनकी बेटी अनायरा का रिएक्शन कैसा होता है। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ के 2 बच्चे हैं। बेटी का नाम अनायरा है और बेटे का नाम त्रिशान है। हाल ही में कपिल का बेटा त्रिशान जब एक साल का हुआ तो एक्टर ने कई तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर कीं। दोनों बच्चों में कपिल की बेटी अनायरा बड़ी है और एक इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ किस तरह वक्त बिताते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी अनायरा अपने छोटे भाई को खरगोश बुलाती है। कपिल ने बताया, ‘वो कहती है कि ये मेरा खरगोश है।’ कपिल शर्मा ने बताया कि हालांकि अभी वह बहुत चीजें नहीं समझती है लेकिन जब भी वह मुझे टीवी पर देखती है तो बोलती है कि पापा टीवी पर आ रहे हैं। लेकिन इसमें कौन सी बड़ी बात है। मैं भी टीवी पर आती हूं।

कपिल ने कहा, ‘क्योंकि गिन्नी वीडियोज बनाकर अपलोड करती रहती है तो जब भी वो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो देखती है तो उसे लगता है कि वो टीवी पर आ रही है।’ कपिल ने कहा कि उसकी इन बातों पर सभी हंसते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताने में मजा आता है। कपिल ने कहा कि बच्चे उनकी दुनिया हैं। पूरे दिन चटर-पटर चलती रहती है।

View this post on Instagram

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से मैं लगातार शूटिंग कर रहा हूं। मुझे सुबह में उनके साथ बिताने के लिए थोड़ा वक्त मिलता है और जब तक मैं घर लौटता हूं तब तक वो सो चुके होते हैं। त्रिशान हाल ही में एक साल का हुआ है और मुझे लगता है कि काश मैं पूरा दिन उनके साथ बिता सकता।’

Back to top button