Close
बिजनेस

Ixigo का IPO भी खुलने वाला,इक्सिगो ने 740 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए नए शेयर जारी किए

नई दिल्ली – ट्रेवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो का परिचालन करने वाली कंपनी ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को सोमवार को निर्गम के पहले दिन 1.95 गुना बोलियां मिली. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 740 करोड़ रुपये के आईपीओ में 4,37,69,494 शेयरों की पेशकश पर 8,51,54,349 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को 6.17 गुना अभिदान मिला. वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी में 2.78 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से को 12 प्रतिशत अभिदान मिला. आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं. इसमें 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है.

इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 161 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा. कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹88- ₹93 प्रति शेयर तय किया है.यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹93 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,973 लगाने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2093 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,649 इन्वेस्ट करने होंगे.

10 जून को इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 28 रुपये चल रहा है. अगर प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से देखा जाए तो इस जीएमपी के साथ इक्सिगो के शेयर 121 रुपये पर बाजार में पैर रख सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म मास्टर कैपिटल सर्विस लिमिटेड का कहना है कि कंपनी ने 3 साल में 3 अधिग्रहण किए हैं और कई कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी 2020 से ही मार्केट में अपने पैर पसार रही है और आगे भी इसकी यही योजना है. बकौल ब्रोकरेज, “लिस्टिंग पर मुनाफा कमाने के लिए हम इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह देते हैं.”

Back to top button