x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 Auction : 2 करोड़ के बेस प्राइस में रैना-उथप्पा, 1.5 करोड़ में सुंदर-इशांत, जानें भारतीय खिलाड़ी की बेस प्राइस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल के 15वें सीजन के लिए 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसके लिए दुनिया भर के 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेस प्राइस में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 28 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और 7 एसोसिएट देश के हैं। दो करोड़ रुपये के शीर्ष बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी हैं। इसके बाद 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में 20 और एक करोड़ रुपये वाले में 34 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है।

2 करोड़ के बेस प्राइस –
दो करोड़ के बेस प्राइस में से बीसीसीआई ने 10 क्रिकेटर को मार्की खिलाड़ियों की सूची में रखा है। मार्की खिलाड़ियों की बोली सबसे पहले लगेगी। इनमें श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, फाफ डुप्लेसिस, पैट कमिंस, रविचंद्रन अश्विन, क्विंटन डीकॉक, कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट हैं।

दो करोड़ की टॉप बेस प्राइस में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना का नाम है। रैना आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 205 मैच की 200 पारियों में 5528 रन बनाए हैं। रैना के अलावा इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू का भी नाम है। उथप्पा और रायुडू भी पिछले सीजन में चेन्नई की टीम में शामिल थे।

रविचंद्रन अश्विन, देवदत्त पडिक्कल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

1.5 करोड़ की बेस प्राइस –
दो करोड़ के बाद डेढ़ करोड़ रुपये के बेस प्राइस का नंबर आता है। इसमें कुल 20 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। हैरानी की बात है कि उनमें से सिर्फ तीन ही भारतीय हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के दो पूर्व दिग्गज अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा का नाम इसमें हैं।

एक करोड़ की बेस प्राइस –
दो और डेढ़ करोड़ के बाद एक करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों का नंबर आता है। इस लिस्ट में कुल 33 खिलाड़ी हैं और सभी कैप्ड हैं। अजिंक्य रहाणे, पीयूष चावला, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, डेविड मिलर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, एडेन मार्कराम और लियाम लिविंगस्टोन इस सूची में हैं। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट स्टार मार्नश लाबुशेन भी इसी लिस्ट में हैं। न्यूजीलैंड के नए स्टार डेवोन कॉनवे, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और रसी वान डर डुसेन ने भी डेढ़ करोड़ बेस प्राइस में अपना नाम दर्ज कराया है।

मनीष पांडे, नीतीश राणा, ऋद्धिमान साहा, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, कुलदीप यादव, अजिंक्य रहाणे, जयंत यादव, पीयूष चावला, केदार जाधव।

50 लाख की बेस प्राइस –
नीलामी में इस बार भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत भी दिखेंगे। श्रीसंत ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। 2013 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कथित रूप से स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण उन पर प्रतिबंध लगा था। उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। श्रीसंत के अलावा चेतेश्वर पुजारा 50 ने भी अपना नाम 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में दर्ज कराया है। वे पिछले साल चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सदस्य थे।

Back to top button