x
खेल

WPL 2024 : RCB और MI बीच हो सकता है तगड़ा मुकाबला


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लीग राउंट के मैच पूरे हो गए हैं। लीग स्टेज का आखिरी मैच गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रनों से बाजी मारी। इस मैच के साथ ही वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ राउंड के मैच भी तय हो गए हैं। एक टीम ने सीधा फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

WPL 2024 कब से कब तक

महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुक्रवार, 23 फरवरी 2024 से शुरू हुआ था और दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 17 मार्च 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.WPL 2024 में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore, Delhi Capitals, UP Warriorz और Gujarat Giants शामिल है।

दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीमें प्लेऑफ में

महिला प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका की बात की जाए तो इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक लेकर टॉप की कुर्सी पर का​बिज है। वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है। उसके भी दस अंक हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट काफी बेहतर है, इसलिए वो नंबर एक पर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर 8 अंक लेकर आरसीबी की टीम है। यानी प्लेऑफ की टीमें फाइनल हो चुकी हैं। पिछली बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने वाली यूपी वॉरियर्स की टीम इस बार इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।

प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मैच 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल में होगा। इस सीजन का फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जाएगा। ये मैच भी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही होगा।आज गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला।

आज गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला

डब्ल्यूपीएल में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। जिस तरह का प्रदर्शन दिल्ली और गुजरात की टीमें कर रही है, उससे तो नहीं लगता कि गुजरात दिल्ली को मात देने में कामयाब हो पाएगा, लेकिन फिर भी कहीं करिश्मा हुआ तो गुजरात की टीम बाजी भी मार सकती है। डब्ल्यूपीएल का फॉर्मेट ऐसा है कि टॉप की टीम सीधे फाइनल में जाती है और दूसरे व तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है।

Back to top button