x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Miss USA 2019 चेल्सी क्रिस्ट ने 60 मंजिला इमारत से कूदकर दे दी जान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मिस यूएसएस 2019 (Miss USA 2019) और अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट (Cheslie Kryst) ने 60 मंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया है. मिस यूनिवर्स हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने चेल्सी के निधन पर शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिखा है. हरनाज ने लिखा है कि इस खबर को जानने के बाद मैं, अंदर से टूट गई हूं.

View this post on Instagram

A post shared by Cheslie Kryst, JD, MBA (@chesliekryst)

पिछले साल दिसंबर में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद चेल्सी ने हरनाज का इंटरव्यू लिया था. चेल्सी ने हरनाज के मिस यूनिवर्स बनने के बाद उनके साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की चेल्सी क्रिस्ट ने रविवार को सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर संदिग्ध तौर पर आत्महत्या कर ली.

मैनहेटन के 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था. वो आखिरी बार 29वीं फ्लोर पर देखी गई थीं. हालांकि उन्होंने आत्महत्या क्यों की. इससे जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. हरनाज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ये दिल टूटने वाली खबर है जिस पर मुझे यकीन नहीं हो रहा है. आप हमेशा कई लोगों के लिए प्रेरणा थीं. रेस्ट इन पीस चेल्सी.

चेल्सी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थी. वो अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती थी. उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग थी. चेल्सी का जन्म 1991 में जैक्शन मिशिगन में हुआ था और दक्षिण कैरोलिना में पली बढ़ीं. उन्होंने 2017 में वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएशन किया था.

साल 2019 में चेल्सी क्रिस्ट ने नार्थ कैरोलिना का प्रतिनिधत्व करते हुए मिस यूएसए 2019 का खिताब अपने नाम किया था. वो पेशे से वकील की थीं. वह सोशल और क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म्स की पक्षधर थीं. मिस यूएसए 2019 बनने के बाद एक्सट्रा नाम के शो की संवाददाता बन गई थी. वो मेंटल हेल्थ पर अक्सर बोलती थीं. चेल्सी के अचानक चले जाने से परिवार और दोस्त हर कोई सदमे में है.

Back to top button