मुंबई – बिग बॉस सीजन 15 में शहनाज गिल भी मौजूद रहेंगी। शहनाज गिल शो के फिनाले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देंगी। इसी हफ्ते ऐसी खबरें आई थीं कि शहनाज फिनाले एपिसोड में परफॉर्म करती नजर आ सकती हैं और अब मेकर्स ने इस खास एपिसोड के प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिए हैं जिनमें आप शहनाज को स्टेज पर परफॉर्म करते देख सकते हैं।
शहनाज गिल की खास परफॉर्मेंस की तो वह वीडियो में बेहद भावुक तरीके से सिद्धार्थ को याद करती नजर आ रही हैं। वीडियो को देखकर फैंस भी सोशल मीडिया पर भावुक होते दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आंसू आ गए आंखों में। एक अन्य शख्स ने लिखा- अब इसीलिए मैं ये फिनाले एपिसोड देखूंगी।