Close
मनोरंजन

रेखा को बिना मेकउप देख फैंस हुए शॉक्ड -वीडियो

मुंबई – अभिनेत्री रेखा (Rekha) की एक्टिंग के तो सब मुरीद ही हैं, लेकिन उनकी खूबसूरत के भी करोड़ों कदरदान हैं. 68 साल की उम्र में भी रेखा बला की खूबसूरत लगती हैं. वो जहां जाती हैं अपनी साड़ी और लुक से पूरे इवेंट की लाइमलाइट चुरा लेती हैं. लेकिन आज से कुछ साल पहले रेखा की नो मेकअप लुक की तस्वीरें आई थीं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया था.

रेखा (Rekha) वैसे तो हमेशा मेकअप में ही नजर आती हैं. अब तक उनका बिना मेकअप चेहरा लोगों के सामने नहीं आया. लेकिन कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में एक्ट्रेस कार के अंदर बैठी हुई हैं और उन्होंने चेहरे पर फुल मेकअप की जगह सिर्फ लिपस्टिक लगाई हुई थी. इस फोटो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था.

रेखा वैसे तो हमेशा ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस वक्त उनकी चर्चा जिस वजह से हो रही वो काफी हैरान करने वाली कहानी है. रेखा को लेकर एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो अपनी सैक्रेट्री फरजाना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं.रेखा की बायोग्राफी लिखने वाले लेखक यासिर उस्मान की किताब के हवाले से दावा किया जा रहा है कि रेखा के बेडरूम में फरजाना के अलावा उनके स्टाफ मेंबर तक को जाने की अनुमति नहीं है, दोनों लिव-इन में रहते हैं. हालांकि फरजाना और रेखा को लेकर ऐसी बातें कई सालों से की जा रही हैं, लेकिन इन पर रेखा ने कभी रिएक्ट नहीं किया.

Back to top button