Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

दर्शकों को डराने आ रही है ‘स्त्री 2’,रिलीज डेट से टीजर तक जाने सबकुछ

मुंबई – ओ स्त्री कल आना… अब ये कल का इंतजार खत्म होने वाला है. स्त्री एक बार फिर लोगों को डराने के लिए आ रही है. स्त्री 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. मेकर्स ने एक वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंस कर दी है. साथ ही फिल्म का टीजर भी आज रिलीज कर दिया गया है. स्त्री 2 का टीजर देखने के लिए पहले आपको मुंज्या देखनी पड़ेगी. अब स्त्री 2 का क्लैश अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म के साथ होगा.

मेकर्स ने वीडियो शेयर कर रिलीज डेट का किया ऐलान

मेकर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से. स्त्री 2, 15 अगस्त को रिलीज होगी. स्त्री 2 की टीजर आज से सिनेमाघरों में मुंज्या के साथ देख सकते हैं.

श्रद्धा ने फिल्म की घोषणा करते हुए लिखा, “इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है #स्त्री फिर से! #स्त्री2 इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।” फिल्म स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी। इसे आलोचकों की काफी प्रशंसा मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही। फिल्म के संगीत ने भी काफी ध्यान खींचा और ‘मिलेगी मिलेगी’ और ‘आओ कभी हवेली पे’ चार्टबस्टर बन गए।

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ से होगी टककर

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से टकराएगी। ‘खेल खेल में’ साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान और वाणी कपूर नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म ‘वेदा’ से होगी भिड़ंत

वहीं, जॉन अब्राहम अपनी आगामी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘बाटला हाउस’ और ‘सत्मेव जयते’ जैसी हिट फिल्में देने के बाद अभिनेता एक बार फिर 15 अगस्त को ही अपनी नई फिल्म रिलीज करने वाले हैं। तीन बड़ी फिल्में एक-साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार है। ऐसे में देखना होगा कि दर्शक किसकी झोली भरते हैं.

मुंज्या फिल्म से है खास कनेक्शन

मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस आ रही है स्त्री फिर से. 15 अगस्त 2024. आज से मुंज्या फिल्म के साथ आप सभी स्त्री 2 फिल्म का टीजर भी देख सकते हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी. इसमें श्रद्धा कपूर के अलावा राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे स्टार्स शामिल थे. इस बार फिल्म में तमन्ना भाटिया की भी एंट्री हो गई है. फिल्म की स्टारकास्ट तगड़ी है और इसका इंतजार भी फैन्स को काफी समय से था. अब ये इंतजार खत्म हो गया है और फिल्म आने के लिए तैयार है. पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. लो बजट में बनी ये फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने में सफल रही थी.

स्त्री 2 स्टार कास्ट

स्त्री 2 की बात करें तो इसमें वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का स्पेशल अपीयरेंस भी होने वाला है. यानी श्रद्धा और राजकुमार राव के साथ वरुण और तमन्ना भी फैंस को मूवी में नजर आने वाली हैं. इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म को दिनेश विजन ने ही डायरेक्ट किया है.

स्त्री 2 को होगा फायदा

शैतान और मुंज्या ने जैसा परफॉर्म किया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि स्त्री 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करेगी. लोगों को बॉलीवुड से हॉरर फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस है.बता दें स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं और इसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स कर रही है। यह निर्माता की हॉरर-कॉमेडी दुनिया का हिस्सा है जिसमें स्त्री, रूही और भेड़िया जैसी फिल्में शामिल हैं।

Back to top button