x
खेल

IPL 2024 : जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने बुधवार को खेले गए IPL मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस को महज 89 रन पर समेटने के बाद 8.5 ओवर में चार विकेट पर 92 रन बनाकर जबरदस्त जीत दर्ज की. मुकेश कुमार सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 14 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि ईशांत शर्मा ने 8 रन देकर 2 और ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने एक ओवर में 2 विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला.

दिल्ली की गेंदों के शेष रहते सबसे बड़ी जीत

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की 67 गेंदों के शेष रहते यह सबसे बड़ी जीत है.इससे पहले टीम ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 गेंदों के रहते हुए जीत हासिल की थी।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई.पृथ्वी शॉ और जैक फ्रेजर-मैकगर्क के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई. स्पेंसर जॉनसन ने टीम को पहला झटका दिया. उन्होंने मैकगर्क को शिकार बनाया. वह दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाने में कामयाब हुए. वहीं, शॉ सिर्फ सात रन बना सके. इस मुकाबले में अभिषेक पोरेल ने 15, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने 16 और सुमित कुमार ने नौ रन बनाए। पंत और सुमित नाबाद रहे. गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए. वहीं, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली.

Shubman Gill ने दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Losing Statement) ने मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि पिच का टीम के खराब प्रदर्शन में कोई रोल नहीं है. गिल ने आगे कहा कि मैं और बाकी बैटर्स ने शॉट सेलेक्शन को जिम्मेदार ठहराया। गिल ने कहा कि हमारी बैटिंग काफी एवरेज थी. इस मैच से आगे बढ़ने और जोरदार कमबैक करने की हमें जरूरत है.अगर आप कुछ विकेट गिरने को देखेंगे तो लगेगा कि विकेट बिल्कुल ठीक था, लेकिन हमारी बैटिंग खराब थी। जैसे ऋद्धिमान भाई और साई सुदर्शन आउट हुए, उसमें पिच का कोई दोष नहीं। हमारे शॉट सेलेक्शन ही खराब रहे.अगर 90 रन के चेज में जब तक कोई गेंदबाज डबल हैट्रिक नहीं लेता, तब तक विरोधी टीम मैच में बनी रहती है.

ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच देने की बड़ी वजह

ऋषभ पंत ने इस मैच में 2 बेहतरीन कैच लपके और साथ ही 2 फुर्तीली स्टंपिंग भी की. यह विकेटकीपर बल्लेबाज विकेट के पीछे काफी फुर्तीला रहा. ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे कैच लपकने के अलावा शानदार स्टंपिंग भी की और टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे डेविड मिलर (2) और राशिद खान (31) के कैच लपके. इसके अलावा ऋषभ पंत ने अभिनव मनोहर (8) और शाहरुख खान (0) को स्टंप आउट भी किया. ऋषभ पंत को विकेट के पीछे उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Back to top button