Close
ट्रेंडिंग

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के करुआबाड़ी इलाके में मिला रॉयल बंगाल टाइगर का शव

गुवाहाटी – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के करुआबाड़ी इलाके से एक चौंका देने वाली खबर सामने आयी। एक नर रॉयल बंगाल टाइगर का शव जपोरीपोथर, करुआबाड़ी क्षेत्र (काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की सीमा क्षेत्र) के पास सुबह करीब 7.10 बजे मिला।

इस पूरी वारदात की जांच में पाया गया कि बाघ की मौत गोली लगने से हुई है, जो कि सार्वजनिक क्षेत्र से बाघ को डराने की कोशिश करते समय आकस्मिक गोलीबारी की वजह से टाइगर की मौत हो गयी। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में फर्ज बजा रहे वन अधिकारी के मुताबिक ” नर रॉयल बंगाल टाइगर का शव काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के करुआबाड़ी इलाके में मिला। जांच से पता चला कि बाघ को गोली लगी है, बाघ को सार्वजनिक क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश करते समय आकस्मिक गोलीबारी होने का संदेह है। “

Back to top button