Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पिता सलीम खान के साथ फिर मन्नत पहुंचे Salman Khan, मुश्किल समय में शाहरुख के साथ

मुंबई – शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से पिछले कुछ हफ्ते शाहरुख खान (Salman Khan) और उनके पूरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं, उनकी जमानत अर्जी दो बार खारिज हो चुकी है और अगली सुनवाई भी मुंबई सेशन कोर्ट में होगी जिसमें उन्हें बेल मिलना बेहद मुश्किल लग रहा है.

सलमान खान (Salman Khan) और सलीम खान (Salim Khan) की गाड़ी के मन्नत जाने के दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. बता दें कि ड्रग मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर बुधवार को सुनवाई है. माना जा रहा है कि उसी के मद्देनजर सलीम खान और सलमान खान शाहरुख खान से मिलने पहुंचे थे. इसमें सलमान खान की कार को शाहरुख खान के बंगले पर जाते हुए देखा जा सकता है.

आर्यन खान इस समय आर्थर रोड जेल में है और आज 13 अक्टूबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है, इसकी के चलते सलमान खान ने शाहरुख खान से उनके घर पर जाकर मुलाकात की है. सलमान खान (Salman Khan) के अलावा, उनकी बहन अलवीरा खान भी गौरी खान और शाहरुख खान को अपना सपोर्ट देने के लिए मन्नत पहुंचीं थी.

Back to top button