Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड में होती थी वर्जिन लड़कियों की डिमांड, जिसे किसी ने KISS तक न किया हो : एक्ट्रेस महिमा चौधरी

मुंबई – फिल्म ‘परदेस’ एक्ट्रेस महिमा चौधरी भले ही बॉलीवुड कुछ ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो लेकिन उन्होंने इस फिल्मी चकाचौंध के काले सच को उजागर जरूर किया है। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है। महिमा ने फिल्म इंडस्ट्री में अब फीमेल एक्टर्स को लेकर बदल रहे नजरिए को लेकर भी बात की। इसके साथ ही महिमा ने पहले के दौर में एक्ट्रेसेस के साथ बरती गई असमानता को लेकर भी अपनी राय रखी।

एक इंटरव्यू के दौरान मह‍िमा चौधरी ने बताया कि उनके समय में एक्ट्रेस को अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल लाइफ से बिल्कुल अलग रखना पड़ता था। बल्कि करियर की खातिर अपनी निजी जिंदगी को ताक पर रखना पड़ता था। महिमा चौधरी के मुताबिक, तब अगर आप गलती से भी किसी को डेट कर रहे होते थे तो आपको फिल्म से बाहर कर दिया जाता था, क्योंकि मेकर्स को सिर्फ और सिर्फ वर्ज‍िन लड़क‍ियां चाह‍िए होती थीं। वो भी ऐसी जिन्होंने कभी किस तक नहीं किया हो।

महिमा ने बताया कि तब के समय में अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं तो आपको फिल्म में लेने से पहले कहा जाएगा- ओह! शी इज डेटिंग। अगर आपकी शादी हो गई है, तब तो भूल ही जाएं। आपका कर‍ियर खत्म ही समझो। और अगर आपका बच्चा है तब तो आपके लिए कोई चांस ही नहीं बनता। महिमा के मुताबिक, उस समय आप शादी या कर‍ियर में से किसी एक को ही चुन सकती थीं। पर अब ऐसा नहीं है। अब आप शादी के साथ ही करियर को भी कंटीन्यू कर सकती हैं। अब एक्ट्रेस को हर तरह के किरदार में कबूल किया जाने लगा है।

Back to top button