Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘श्रीकांत’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ ,राजकुमार राव दिखा जबरदस्त परफॉमस

मुंबई – राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की एक्टिंग और फिल्मों को लोग बहुत पसंद करते हैं. अभिनेता हर बार एक खास तरह का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लेते हैं. जल्द ही उनकी नयी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका नाम ‘श्रीकांत’ (Srikanth) है. मूवी का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है. बता दें कि फैंस को कुछ मिनट को ट्रेलर इतना पसंद आया है कि लोग फिल्म को विक्रांत मैसी की ’12 फेल’ से कंपेयर कर रहे हैं. आइए जानते हैं ‘श्रीकांत’ के ट्रेलर में क्या खास है.

राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर लिखा

ट्रेलर की तारीफ करते हुए राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, राज, क्या अमेजिंग ट्रेलर है. मैं आपके और आपके द्वारा निभाए गए इस अमेजिंग किरदार के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं बस इस किरदार के साथ आपकी यात्रा के बारे में कुछ शब्द लिखना चाहती हूं. यह सब आपके ब्लाइंड स्कूल जाने से शुरू हुआ, अगले ही सप्ताह आप लगभग टूटी हुई पसली के साथ घर आए, जब आप ब्लाइंट क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहे थे तो आपने सोचा कि आंखें बंद करके खेल सकते हैं. मुझे एहसास नहीं हुआ कि यह डरावना हिस्सा नहीं था. डरावना हिस्सा आपकी शूटिंग के कुछ दिनों के बाद शुरू हुआ जब मैंने देखा कि आपका कंधा नीचे गिर रहा था और आपका पोस्चर बदलने लगा था. मैं चिल्लाती रही कि तुम्हें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है. किसी समय मैंने सोचा था कि अपनी आंखों को आराम न देने से तुम अंधे हो जाओगे.. लेकिन मैं तुम्हें देखती हूं राजू, तुम जो करते हो उसमें सबसे अच्छे हो. आप अपने शरीर और आत्मा को चरित्र के प्रति समर्पित कर देते हैं. मैं आपके के पागलपन का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानती हूं और मुझे आप पर बहुत गर्व है. लेकिन कभी कभी मेरी भी सुन लिया करना यार.

फिल्म की कहानी

श्रीकांत बोला की कहानी को इस फिल्म में दिखा जाएगा, जो एक मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोला की सच्ची कहानी फिल्म के जरिए दिखाकर लोगों को इंस्पायर किया जाएगा. अच्छे संदेश के साथ फिल्म को बनाया गया है. हालांकि, ट्रेलर का छोटा सा हिस्सा भी बोर नहीं कर रहा है.

फिल्म ‘श्रीकांत’ का ट्रेलर रिलीज़

राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ का ट्रेलर आ गया है. फिल्म 10 मई को रिलीज हो रही है. इसमें वो एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो देख नहीं सकता. अब्दुल कलाम के सामने वो कहता है, “मैं देश का पहला विजुअली चैलेंज्ड प्रेसीडेंट बनना चाहता हूं.” फिल्म श्रीकांत बोला नाम के शख्स की असली कहानी पर आधारित है. आइए इस ट्रेलर की 5 खास बातें जान लेते हैं.

Back to top button