Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Amala Paul ने 15 लोगों के सामने दिया था न्यूड शॉट, स्किन कॉस्ट्यूम भी नहीं पहनी

मुंबई – बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा कहानी की जरूरत के हिसाब से फिल्मों में न्यूड और बोल्ड सीन अब आम बात है। लेकिन, आपको बता दें कि अक्सर न्यूड सीन देते वक्त या तो टीम में कम से कम लोग होते हैं यार फिर एक्ट्रेस स्किन कॉस्ट्यूम पहनकर ये सीन देती हैं। लेकिन, साल 2019 में एक फिल्म आई थी, ‘अदाई’ जिसके लिए एक्ट्रेस अमला पॉल ने सारी हदें पार करते हुए बिना किसी स्किन कॉस्ट्यूम के पूरी टीम के सामने न्यूड सीन देकर सनसनी मचा दी थी।

अमला के अनुसार फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें स्किन कास्ट्यूम पहनने का ऑफर दिया था, लेकिन अमला ने नेचुरल एक्सप्रेशन लाने के लिए स्किन कास्ट्यूम पहनने से मना कर दिया था। आपको बता दें कि इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने पर ही सोशल मीडिया पर हंगामा होने लगा था। अमला पर गई लोगों ने अश्लीलता फैलाने का गंभीर आरोप तक लगाया था।

इस फिल्म के बाद कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे थे। जबकि कुछ का मानना था कि कहानी के किरदार को पावरफुल बनाने के लिए यह जरूरी था। अमला ने साल 2019 जुलाई में रिलीज हुई फिल्म में अदाई’ (Aadai) न्यूड सीन देकर तहलका मचा दिया था। अमला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह यह सीन देते हुए काफी नर्वस थीं। लेकिन, फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना अच्छा था कि उनका हौसला कम नहीं हुआ. उन्होंने 15 लोगों की टीम के सामने ये शॉट दिए थे। अमला साउथ की सबसे दमदार अदाकाराओं में शुमार हैं, उनका न्यूड सीन आज भी काफी चर्चा में रहता है।

Back to top button