Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टूटे हाथ के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय,देख लोग हुए हैरान

मुंबई – कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. हर बार तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. बुधवार देर रात को ऐश्वर्या राय अपने लाडली आराध्या बच्चन के साथ कान्स के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट पर पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया, लेकिन उन्हें जिस हाल में देखा उसने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया.ऐश्वर्या राय इस कान्स फिल्म फेस्टिवल हर बार की तरह हिस्सा लेने वाली हैं. ऐश्वर्या हाथ में प्लाटर लगाए एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुईं. ऐश्वर्या को इस हाल में देख फैंस परेशान हो गए. अब हर कोई ये जानने के लिए बेकरार है कि आखिर एक्ट्रेस के हाथ में ये चोट लगी कैसे…

ऐश्वर्या राय के 77वें कान फिल्म फेस्टिवल लुक

सबसे पहले बात कर लेते हैं, Aishwarya Rai Bachchan के 77वें कान फिल्म फेस्टिवल लुक की। उन्होंने ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी, जिसमें पीछे लंबी सी ट्रेल भी थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने कानों में गोल्डन कलर के बड़े से लूप्स पहने। बहुत ही मिनिमल मेकअप और कम एक्सेसरीज के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया।

ऐश्वर्या के हाथ में फ्रैक्चर?

ऐश्वर्या को बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देका, जहां उन्होंने शोल्डर स्लिंग पहना हुआ था, जिसे देख फैंस चिंता में आ गए. दरअसल, ऐश्वर्या राय की दाहिनी बाजू में शायद फ्रैक्चर हुआ है, क्योंकि उनके हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ था. ऐश्वर्या एयरपोर्ट पर आराध्या का सपोर्ट लेकर चलती नजर आईं.

यूजर्स का ऐसा है रिएक्शन

ऐश्वर्या का कान लुक देखने के बाद बहुत सारे लोग मुंह बिचका रहे हैं। एक ने लिखा, ‘आखिर इसने पहना क्या है!’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘मुझे लगता है कि इसे रेड कार्पेट लुक के लिए किसी बेहतर डिजाइनर की जरूरत है।’, एक और लिखते हैं, ‘डिजाइन ने इसे गंदा कर दिया।’ कुछ लोग ड्रेस की तुलना सिल्वर फ्वॉइल से भी कर रहे हैं। हालांकि ऐश्वर्या के फैंस बचाव में उतर आए हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने आग लगा दी है।

हाथ में चोट, लेकिन मुस्कुराकर किया अभिवादन

चोट के बाद भी ऐश्वर्या के चेहरे पर मुस्कान देखी गई. उन्होंने ब्लू कलर का लॉग कोट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी, उन्होंने पैप्स को मुस्कुराकर ग्रीट किया. वहीं, अराध्या ब्लू हुडी और ब्लैक लॉअर में नजर आईं.

मम्मी का सपोर्ट करती नजर आईं आराध्या

मां परेशानी में है, इसलिए आराध्या मां का सपोर्ट करती नजर आई. ऐश्वर्या राय के एक हाथ में प्लास्टर था और दूसरे हाथ से उन्होंने आराध्या का सहारा लिया हुआ था. मम्मी का बैग भी आराध्या ने ही कैरी किया था.

टूटा हाथ देख लोग हुए हैरान

ऐश्वर्या जब अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं, तब उनके हाथ में प्लास्टर देख फैंस परेशान हो गए थे। हालांकि, एक हाथ टूटे होने के बावजूद ऐश्वर्या के कॉन्फिडेंस में जरा भी कमी नहीं देखने को मिली। उन्होंने तो प्लास्टर चढ़े हाथ से भी पोज दिया। ये अलग बात है कि उन्हें इतनी भारी-भरकम ड्रेस के साथ सीढ़िया चढ़ने और चलने-फिरने में काफी दिक्कत भी हुई।

एक्ट्रेस का गाउन बेहद यूनिक और खूबसूरत

एक्ट्रेस का गाउन बिल्कुल बटरफ्लाई पैटर्न पर बना हुआ है.जो दिखने में बेहद यूनिक और खूबसूरत लग रहा है. इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने गोल्डेन कलर की क्लासी इयरिंग कैरी की है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.ऐश्वर्या ने ब्लैक और वाइट रंग का गाउन पहना है जिसमें गोल्डेन कलर के छोटे-छोटे फूल जड़े हुए हैं.

रेड कार्पेट पर दिखाया अपना जलवा

ऐश्वर्या ने अपने लुक से तो हर किसी का ध्यान खींचा, साथ ही एक्ट्रेस के घायल हाथ पर सभी ने गौर किया. ऐश्वर्या ने हाथों में पट्टी बांधे कान्स 2024 के फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया है. जिसकी सराहना सभी लोग कर रहे हैं.वहीं मिनिमल मेकअप के साथ ऐश्वर्या ने अपना लुक पूरा किया. इस दौरान उनके अनोखे स्टाइल ने रेड कार्पेट पर हर किसी का दिल जीत लिया है.

22 सालों से कान्स में जलवा बिखेर रही हैं ऐश्वर्या

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने साल 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. तब वह साड़ी में नजर आई थीं और पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी. उनके साथ तब ‘देवदास’ के उनके को-स्टार शाहरुख खान नजर आए थे. तब से अब तक यानी पिछले 22 साल से वह लगातार इसमें शामिल हो रही हैं और हर बार अपने अलग-अलग अंदाज से चौंका देती हैं.

अब तक इन हसीनाओं ने बिखेरा है जलवा

मालूम हो कि कान फिल्म फेस्टिवल में अब तक ‘शार्क टैंक’ की जज नमिता थापर, ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी रौतेला और ‘तारक मेहता…’ की दीप्ति साधवानी ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है। इनके अलावा आरजे करिश्मा जैसे नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। ऐश्वर्या राय के अलावा इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी ढोलकिया, कियारा आडवाणी, शोभिता धुलिपाला, अदिति राव हैदरी और जैकलीन फर्नांडिस भी शामिल होने वाली हैं.

Back to top button