Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Netflix Top Movies-Series : वीकेंड के लिए हो जाओ तैयार, ये सीरीज-फिल्में करेगी जबरदस्त टाइमपास

नई दिल्ली – कोरोना के दौर के बाद दर्शक थिएटर जाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में हम चुनिंदा वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं.

कोरोना काल के बाद दर्शकों की दिलचस्पी और लगाव ओटीटी की तरफ बढ़ रहा है. लोग अब वेब सीरीज और ओटीटी पर असली कंटेंट देखना पसंद कर रहे हैं। एक समय था जब लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर जाते थे, लेकिन अब कोरोना काल के बाद दर्शक थिएटर जाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए नेटफ्लिक्स वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप घर पर ही देख सकते हैं।

Chandigarh Kare Aashiqui –
दर्शक आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की भी तारीफ कर रहे हैं. इस फिल्म के दोनों स्टार्स की खूब तारीफ हो रही है.

Aranyak –
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ‘आरण्यक’ से ओटीटी डेब्यू किया है। इसमें वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। सस्पेंस से भरपूर ये सीरीज बेहद दिलचस्प है.

Decoupled –
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डीकपल्ड सीरीज बिल्कुल नई कहानी है। यह एक ऐसे कपल की कहानी है जो काम की वजह से एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पाते, लेकिन अपनी बेटी की वजह से अलग नहीं होना चाहते। अंत में, वे पूरे सेलिब्रेशन के साथ तलाक लेते हैं।

Yeh Kaali Kaali Ankhein –
ये काली काली आंखे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर आधारित वेब सीरीज है। हालाँकि, इस वेब सीरीज में राजनीति के साथ रोमांस भी जोड़ा गया हैं।

Don’t Look Up –
नेटफ्लिक्स का शो ‘डोंट लुक अप’ एक रहस्यमयी घटना पर आधारित है। इसमें जेनिफर लॉरेंस, लियोनार्डो डिकैप्रियो, मेरिल स्ट्रीप जैसी हॉलीवुड हस्तियां शामिल हैं।

After Life –
‘आफ्टर लाइफ’ असल में पति-पत्नी पर आधारित एक डार्क कॉमेडी है। लोस से बाहर आने की इस कहानी को देखना वाकई दिलचस्प है।

Squid Game –
कोरियन ड्रामा सीरीज़ स्क्विड गेम 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। यह सीरीज साल 2021 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है। अभी भी इस सीरीज के लिए फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है.

Back to top button