Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शर्म आ जाए इतना बोल्ड हैं ये वेब सीरीज, भूलकर भी बच्चों के सामने न देखें

मुंबई – जिस तरह से दर्शकों के बीच ओटीटी का क्रेज़ बढ़ा है उसी तरह बोल्ड कंटेंट को लेकर भी कई ऐसी वेब सीरीज़ रिलीज हुई हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते. इसमें से तो कई ऐसे वेब शो हैं जिनके कोई चार्ज नहीं हैं उन्हें आप फ्री में देख सकते हैं. हालांकि ये अलग बात है कि इस तरह की सीरीज़ अकेले में ही देखना बेहतर है.

हैलो मिनी – हैलो मिनी बेहद बोल्ड वेब सीरीज़ है. अनुजा जोशी, प्रिया बनर्जी, मृणाल दत्त, अंशुल पांडे, दर्शना बानिक और गौरव चोपड़ा स्टारर फिल्म में अंतरंग सीन की भरमार है. आप इसे परिवार के साथ बैठकर बिल्कुल भी नहीं देख सकते.

चरमसुख साड़ी की दुकान – बोल्ड वेब सीरीज की बात करें तो ‘चरमसुख साड़ी की दुकान’ (Charmsukh Saree Ki Dukaan) भी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.

फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज – इस वेब सीरीज़ में अश्लील सीन की भरमार है. इस वेब शो को आप कतई फैमिली के साथ देखने की गलती न करें. इस सीरीज़ में एक्ट्रेस सोनिया सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में हैं. सोनिया ने कैमरे के सामने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं.

इमोशंस का कॉकटेल – इस सीरीज़ में बोल्‍डनेस और फन के साथ ‘इमोशंस’ का कॉकटेल’ है. इसके दो सीरीज़ को लोगों ने बहुत पसंद किया था. सयानी गुप्ता और मिलिंद सोनम ने कैमरे के सामने बेहद बोल्ड सीन दिए थे.

बेबी कम ना – श्रेयश तलपड़े की कॉमेडी और बोल्ड वेब सीरीज ‘बेबी कम ना’ भी किसी से कम नहीं है. ऑल्ट बालाजी पर मौजूद इस वेब सीरीज में भी जमकर बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. सीरीज में आपको बोल्डनेस के साथ कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा.

Back to top button