Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अब तक की इंडियन टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस – Photos

मुंबई – निया शर्मा जिस नाम से सब ही वाकिफ है ये टीवी की अब तक की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस है निया शर्मा टीवी की उन बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं न तो बेबाक बोलने से हिचकिचाती हैं और न ही बोल्ड और इंटिमेट सीन देने से कतराती हैं. एक तरफ जहां उन्होंने ‘जमाई राजा 2.0’ में इंटिमेट लिपलॉक किया तो वहीं वेबसीरीज ‘ट्विस्टेड’ में उन्होंने अपनी फीमेल को-स्टार ईशा शर्मा को किस करके तहलका मचा दिया था जिसके बाद वो हर तरफ खबरों में थी.

एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने कहा, ‘मैंने ‘ट्विस्टेड’ तब की थी, जब ओटीटी प्लैटफॉर्म शुरू ही हुआ था और इतना पॉप्युलर नहीं था और आज इसका कद काफी ऊंचा है. जब लोगों को लव-मेकिंग सीन्स के बारे में पता चला तो इस सीरीज के बारे में काफी चर्चा थी और यह चर्चा हमारे प्रॉजेक्ट के लिए बहुत फायदेमंद रही.

एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने अपने लेस्बियन लिपलॉक सीन और उस पर ट्रोल किए जाने को लेकर कहा था, ‘मैं इस सीन को करते वक्त बहुत असहज महसूस कर रही थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में टीवी शो ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ से की थी और इसके बाद वह ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ टीवी शो में नजर आईं जिसमे वो चल निकली.

करियर की शुरुआती कुछ सालों तक निया ने देसी गर्ल और बहू वाले किरदार निभाए वह अपनी इस छवि को तोड़ना चाहती थीं उसके बाद निया ने कहा था, ‘मैंने 6 साल तक टीवी पर बहू का रोल प्ले किया और मैं उससे बाहर निकलना चाहती थी.

Back to top button