x
आईपीएल 2022खेल

CSK vs KKR : नाईटस का जीत से आगाज, CSK को दी करारी शिकस्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2022 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। केकेआर ने शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से करारी मात दी। रवींद्र जडेजा की अगुवाई में उतरी सीएसके ने 132 रन का टारगेट दिया, जिसे कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 9 गेंदें बाकी रहते हासिल कर लिया।

केकेआर के लिए ओपनर अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का ठोका। उनके अलावा सैम बिलिंग्स (25), नितीश राणा (21), कप्तान श्रेयस अय्यर, (नाबाद 20), वेंकटेश अय्यर (16) और शेल्डन जेक्सन ने नाबाद 3 रन का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन और मिचेल सेंटनर ने एक विकेट चटकाया।

चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 131 का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जहां बिना खाता खोले पहले ओवर में आउट हो गए वहीं डेब्यूटेंट डेवोन कॉनवे महज 3 रन बनाकर पांचवें ओवर में पवेलियन लौटे। रॉबिन उथप्पा (21 गेंदों में 28) ने कुछ देर जरूर चेन्नई की पारी को संभाला पर वह भी आठवें ओवर में विकेट गंवा बैठे। अंबाती रायुडू (17 गेंदों में 15) थोड़ी लय में नजर आ रहे थे मगर नौवें ओवर में रन आउट हो गए। शिवम दुबे (3) का बल्ला खामोश रहा।

चेन्नई के 61 रन पर 5 विकेट विकेट गिरने के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मौजूदा कप्तान रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। धोनी 38 गेंदों में 50 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का मारा। वहीं, जडेजा ने 28 गेंदों में 1 छक्के के जरिए 26 रन जुटाए। केकेआर की तरफ से उमेश यादव ने दो जबकि आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक शिकार किया।

चेन्‍नई का कोलकाता के विरुद्ध दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं, सीएसके ने 17 बार विजयी परचम फहराया। वहीं, केकेआर को 9 मुकाबलों में ही जीत नसीब हो सकी। इस दौरान दोनों टीमों की 2012 और 2021 के फाइनल में भी टक्कर हुई। बता दें कि पिछले सीजन में चेन्नई और कोलकाता का तीन मर्तबा आमना-सामना हुआ और सीएसके ने सभी मैचों में जीत दर्ज की। दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में दो बार भिड़ी हैं, जिसमें चेन्नई और कोलकाता के हाथ एक-एक बार बाजी लगी।

Back to top button