Close
मनोरंजन

आरआरआर निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म थियेटर में लगाएगी आग

मुंबई – एसएस राजामौली की बाहुबली और आरआरआर के लेखक उनके पिता केवी विजेंद्र प्रसाद एक और ऐतिहासिक फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचने की तैयारी में हैं। इस बार उनकी अगली फिल्म का टाइटल है 1770… जिसका मेगा ऐलान आज एक मोशन पोस्टर के साथ मेकर्स ने कर दिया है। ये मोशन पोस्टर ही काफी दमदार है जो फैंस को आरआरआर की याद दिलाता है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म को खुद निर्देशक एसएस राजामौली तो नहीं बना रहे हैं, मगर इसकी कमान उनके ही शिष्य निर्देशक अश्विन गंगाराजू के हाथों में हैं।

अश्विन गंगाराजू की ये फिल्म एक-दो नहीं बल्कि पूरी 6 भाषाओं में बनने वाली हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की स्टारकास्ट के नाम पर विचार मेकर्स आने वाले कुछ दिनों में करेंगे। मिली जानकारी के मुताबित दशहरे तक फिल्म की स्टारकास्ट लॉक कर दी जाएगी। जिसका मेगा ऐलान दिवाली के मौके पर होगा।

पहले अश्विन गंगाराजू निर्देशक एसएस राजामौली को फिल्म ईगा और बाहुबली की दोनों सीरिज में एसिस्ट कर चुके हैं। फिल्म की कहानी बंकिम चंद्र चटर्जी के बंगाली नॉवेल, आनंदमठ पर आधारित है। फिल्म के आधिकारिक ऐलान का ये धांसू मोशन पोस्टर आप यहां देख सकते है।

Back to top button