Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ये क्या ? सैफ ने पत्नी करीना कपूर के साथ काम करने को लेकर रखी शर्त

मुंबई – सैफ अली खान और करीना कपूर ने कार्गिल, ओमकारा, कुर्बान, टशन और एजेंट विनोद जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है. दोनों की जोड़ी को ऑनस्क्रीन भी काफी पसंद किया जाता है. सैफ जो पिछले कुछ दिनों से विक्रम वेधा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, उन्होंने हाल ही में काम से ब्रेक लिया है जैसे ही उन्हें पता चला कि करीना कोविड पॉजिटिव हैं. वह वापस मुंबई में आ गए हैं करीना को इमोशनल सपोर्ट देने.

हाल ही में सैफ ने करीना के साथ दोबारा काम करने पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि वह करीना के साथ वापस काम करने को लेकर जल्दबाजी में नहीं हैं. सैफ ने कहा, मैं करीना के साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन अभी मुझे इसकी कोई जल्दी नहीं है. जब तक की कोई ये आइडिया नहीं लेकर आता कि हमें साथ में क्यों काम करना चाहिए.

सैफ ने कहा, करीना और मैं दोनों वर्किंग हैं और मुझे लगता है कि लाइफ को मजेदार रखने के लिए दूसरों के साथ काम करना मजेदार है ताकि हम अच्छे से रहें. सैफ ने ये भी बताया कि दोनों घर पर स्क्रिप्ट्स के बारे में डिस्कस करते हैं. हम हर चीज के बारे में डिस्कस करते हैं.

सैफ ने आगे कहा, मेरी अब आदत हो गई है काम पर जाना और काम से वापस आकर परिवार से मिलना. परिवार के साथ काम पर जाना मैंने काफी समय से ऐसा नहीं किया है. लेकिन ऐसा करने की मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है. किसी डायरेक्टर को हमें कास्ट करना होगा इसलिए नहीं कि हम पति-पत्नी हैं बल्कि इसलिए की हम एक्टर्स हैं.

Back to top button