Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Vivah फिल्म की सावली छुटकी उर्फ Amrita Prakash अब हो गई एडल्ट, दी Nude पोज

मुंबई – अमृता राव (Amrita Rao) की सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) तो आपके अच्छे से ही याद होगी. शादी के उपर बनी ये शानदार फिल्म ने हर किसी के दिल में बेहद खास जगह बनाई थी औऱ लोगों ने इसपर जमकर प्यार लुटाया था. ऐसे में इस फिल्म से जुड़ा एक और किरदार हर किसी को बेद पसंद आया था और वो किरदार था अमृता राव (Amrita Rao) की छोटी बहन का रोल प्ले करने वाली छुटकी का, राजश्री प्रोडक्शन की इस फैमिली ड्रामा मूवी में काम करने वाली अमृता प्रकाश (Amrita Prakash) उर्फ छुटकी अब 35 साल की हो चुकी हैं.

वहीं अब इस फिल्म को 16 साल होने जा रहे हैं. अब अमृता की बहन छुटकी यानी की अमृता प्रकाश का लुक पूरा बदल गया है उनका ये लुक देखकर फैंस हैरान हो गए हैं. दरअसल अमृता प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर अपना ग्लैमरस फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. अमृता प्रकाश फिल्म में भले ही सांवली-सलोनी और गांव की एक भोली-भाली लड़की के किरदार में नजर आई थीं, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद खूबसूरत हैं.

पिछले 16 साल में अमृता प्रकाश काफी बदल चुकी हैं. अदाकारा अमृता प्रकाश समय के साथ बेहद ग्लैमरस हो गई हैं. उनकी इंस्टाग्राम फोटोज यही इशारा देती हैं कि अब वो पहले वाली छुटकी नहीं रही हैं. हाल ही में अमृता प्रकाश की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इस तस्वीरों में अमृता का ये ग्लैमरस अंदाज फैंस को हैरान कर रहा है. किसी तस्वीरों में वे बैकलेस आउटफिट्स में नजर आ रही हैं तो किसी तस्वीर में वे टू पीस में दिख रही हैं.

Back to top button