Close
ट्रेंडिंगभारत

क्या है बूस्टर डोज ? और कोरोना की दूसरी वैक्सीन के बाद कब लगाए बूस्टर डोज

नई दिल्ली – कोरोना का संकट अब बार फिर बढ़ने लगा है और अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली समेत कई राज्य सरकारों ने कोरोना को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के साथ कई अन्य गाइडलाइन भी जारी की है ताकि कोरोना के प्रसार को कम किया जा सके. इसके साथ ही सरकार की ओर से नए साल में 60 साल से अधिक और हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाने का फैसला भी किया गया है. बूस्टर डोज के ऐलान के बाद में लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं, जिनके जवाब लोग जानना चाहते हैं.

अभी भारत में उन लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है, जिन्हें वैक्सीन लगाए हुए 9 महीने का वक्त हो गया है. जिन बुजर्गों और हेल्थ वर्कर्स ने 9 महीने पहले वैक्सीन लगवा ली थी, वो अबी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. इसमें उनका कोविन वेबसाइट पर रजिस्टर होना आवश्यक है. कोविन वेबसाइट पर जिन बुजुर्गों और हेल्थ वर्कर्स ने मार्च से पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है तो उन्हें तीसरी डोज लगा दी जाएगी.

जब आपके पहले दो डोज लगी होगी तो इस बात का ध्यान रखा गया था कि आपने जो पहली डोज ली है, वो दूसरी डोज भी होनी चाहिए. जैसे आपने पहली डोज में कोविशील्ड लगवाई है तो दूसरी डोज में भी आपको कोविशील्ड ही लगी होगी. मगर तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है. दरअसल, इसमें ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आपको जो दो वैक्सीन लगी है, वो ही तीसरी वैक्सीन हो. यानी कोविशील्ड की दो डोज लेने वाले लोगों को कोवैक्सीन भी लगाई जा सकती है.

Back to top button