Close
मनोरंजन

आलिया भट्ट ने दिखाया अनोखा समर फैशन,वायरल हुई तस्वीरें

मुंबई – बढ़ता तापमान, तेज धूप और पसीने से तरदबतर हालत में स्टाइलिश फैशन के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। लेकिन बात करें सेलिब्रेटी की तो वो हर लुक में स्टाइलिश नजर आते हैं। इसका कारण है मौसम के हिसाब से फैशन सिलेक्ट करना। इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम सबसे आगे है। फैशन के मामले में आलिया सभी को मात देती है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में फ्लोरल प्रिंट वाली रेड कलर की ड्रेस में फोटो शेयर की है। स्ट्रैपलेस रेड रोज फ्लोरल प्र‍िंट वाली इस मिनी ड्रेस के साथ आलिया ने ब्लैजर भी कैरी की थी। ड्रेस और ब्लेजर का यह कॉम्बीनेशन देख लोगों ने आलिया के फैशनसेंस की खूब तारीफ की गई।

फैशन के मामले में आलिया सभी को मात देती है। आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआ’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के अलावा भी आलिया ने अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा। गर्मी शुरू होते ही आलिया ने अपना समर स्टाइल इंस्टाग्राम पर दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे सभी हैरान हो गए हैं। आलिया की ये ड्रेस इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर लेबल Magda Butrym ब्रांड की है। इसकी कीमत ब्रांड के ऑफिशियल साइट पर 1,41,072 रुपए है वहीं मैचिंग टक्सीडो ब्लेजर की कीमत 1,52,479 रुपए है। यानी आलिया के इस ऑलओवर लुक की कीमत करीब 2,93,551 रुपए है। आलिया ने ये ड्रेस होली के दिन 17 मार्च को पहनी थी। इसी दिन धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता के ग्रैंड बर्थडे बैश रखा गई थी, जिसमें आलिया ने ये ड्रेस कैरी की थी।

Back to top button